बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गरीब बच्चों और वृद्धआश्रम में कंबल और राशन सामग्री का वितरण - वृद्धआश्रम में कंबल और राशन सामग्री का वितरण

गया में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घर मे दुबके रहने के लिए मजबूर है. ऐसे में गरीब बच्चों और अनाथ बुजुर्गों को मदद करने के लिए इंडियन बैंक आगे आया है. इंडियन बैंक ने कड़ाके की ठंड में 100 बच्चों और दर्जनों अनाथ बुजुर्गों को मदद किया है.

gaya
कंबल और राशन सामग्री का वितरण

By

Published : Jan 29, 2021, 7:48 AM IST

गया: जिले के बोधगया स्थित जेन अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के प्रांगण में अनाथ वृद्धआश्रम के बुजुर्गों के लिए कंबल और राशन सामग्री का वितरण किया गया. कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसबिलिटी कार्यक्रम के तहत इंडियन बैंक ने एक सौ गरीब बच्चों के बीच एडुकेशन किट और कंबल वितरण किया. वहीं, वेदा अनाथ वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के लिए कंबल और राशन सामग्री दिया गया.

ये भी पढ़ें...अजफर शम्सी का हुआ दो ऑपरेशन, निकाली गयी कनपटी में फंसी गोली

जेन अमिताभ ट्रस्ट द्वारा ने की लोगों की मदद
इंडियन बैंक के क्षेत्र महाप्रबंधक वी के सारंगी ने बताया कि बैंक सिर्फ बैंकिंग क्षेत्र में काम नहीं करती है बल्कि कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉसबिलिटी के तहत लोगों को मदद भी पहुंचाती है. जेन अमिताभ ट्रस्ट द्वारा संचालित निशुल्क स्कूल में बच्चों को बैंक ने छोटी मदद की है. आगे भी इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मदद करते रहेगी. छात्रों का अनुशासन, स्वागत और व्यवस्था देखकर बिल्कुल नहीं लगता कि ये निशुल्क स्कूल है. ऐसे स्कूल को हमलोग सहयोग करेंगे.

कंबल और राशन सामग्री का वितरण

ये भी पढ़ें...हाल-ए-हाईवे: 5 घंटे में पटना पहुंचना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन भी है!

छात्रों और अनाथ वृद्धा आश्रम में कंबल वितरण
वहीं, जेन अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक आनंद विक्रम ने बताया कि इंडियन बैंक या अन्य बैंक को लेकर छात्रों में एक धारणा थी कि ये बैंकिंग क्षेत्र में सिर्फ काम करते है लेकिन इनके इस सहयोग से बच्चों को सुविधा तो मिली है. साथ ही बच्चों की बैंक के प्रति धारणा भी बदल गयी है. इंडियन बैंक ने छात्रों और वेदा अनाथ वृद्धा आश्रम के बुजुर्गों के लिए भी कंबल और राशन सामग्री का सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details