बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जहानाबाद में चुनावी चौसर पर चर्चा, इस मुद्दे पर जनता चुनेगी सांसद - people against nda

जहानाबाद में चुनावी चर्चा में मतदाताओं ने कहा कि केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने के बावजूद काम कम हुआ है.

जहानाबाद में चुनावी चर्चा

By

Published : May 14, 2019, 2:21 PM IST

जहानाबाद : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर जिले में लोगों की राजनीतिक चर्चा जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने गांव-गांव, कस्बा-कस्बा जाकर लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने चुनावी मुद्दों को लेकर अपनी-अपनी राय दी.

जिले के खिजरसराय प्रखंड में 19 मई को होने वाले चुनाव में स्थानीय लोगों ने चुनावी चर्चा की. इस संबंद में सभी ने वर्तमान सरकार के काम और विपक्ष के मुद्दे को लेकर बातचीत हुई. लोगों ने स्थानीय मुद्दे के साथ-साथ केन्द्र की मोदी सरकार के काम-काज की बात की. वहीं, किसी ने पीएम मोदी की जमकर आलोचना भी की.

जहानाबाद में चुनावी चर्चा

विकास के नाम पर देंगे वोट
बुजुर्ग मतदाता ने कहा कि इस बार चुनाव में दोनों गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बिना बेगम के हैं. उन्होंने कहा कि विकास की मुद्दे पर वोट देंगे. वहीं, पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी की सरकार में देश विकार की गति पकड़ है. वहीं, एक युवा मतदाता ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को आगे से जाने का काम किया है. लेकिन, आज युवा को रोजगार नहीं मिल रहा है. युवा परेशान हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि युवा बीए कर के भी बेराजगार है.

सांसद से शिकायत
ईटीवी भारत की टीम ने गांव के लोगों से बातचीत की. उन्होंने कहा कि यहां के सासंद अरुण कुमार ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. साथ ही कहा कि एनडीए की सरकार में कोई पूर्ण विकास का काम नहीं हुआ है. एक युवा मतदाता ने बताया कि यहां शिक्षा का स्तर काफी नीचे है. उन्होंने कहा कि गांव में सरकार की योजना बहुत कम पहुंचती है. सरकार की शौचालय की योजना कुछ जगहों पर अभी भी नहीं पहुंची है. उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य में एनडीए की सरकार है. काम अधिक होने की संभावना थी, लेकिन यह हो नहीं सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details