गया: बिहार के गया में 11 मई की देर रात को मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई थी. एक पिता पर अपने जुड़वा बच्चों की पटक-पटककर हत्या कर देने का आरोप लगा था. इस मामले को लेकर मृत बच्चों की मां रानी कुमारी शर्मा के द्वारा अपने पति दिवश शर्मा के खिलाफ मगध मेडिकल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस तरह के मामले को देखते हुए गया एसएसपी ने एसआईटी की टीम गठित की थी. जिसमें विधि व्यवस्था डीएसपी, टेक्निकल सेल की टीम और मगध मेडिकल थानाध्यक्ष को शामिल किया गया था. एसआईटी की टीम ने जांच शुरू की तो इस घटना में अलग-अलग बिंदु मिलने शुरू हो गए. इसके बाद एसआईटी ने मामले की छानबीन तेजी से शुरू कर दी.
पढ़ें-Bihar News: शराबी पिता ने जुड़वा बच्चों को पटक-पटककर मार डाला, पत्नी से झगड़े के बाद उठाया खौफनाक कदम
पति को फंसाने के लिए ली मासूमों की जान: 11 मई की रात देर रात में इस तरह की घटना होने के बाद आरोप के घेरे में आया दिवश शर्मा फरार हो गया था. इधर, पुलिस की एसआईटी की टीम ने जब छानबीन शुरू की तो इस कांड को करने वाली मां ही निकली. पुलिस की जांच में सामने आया कि अपने पति को फंसाने के लिए मां रानी कुमारी शर्मा ने ही अपने मासूम जुड़वा बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी थी. यह खुलासा होते ही पुलिस की टीम ने आरोपी रानी कुमारी शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
खुद भी खुदकुशी करने की प्लानिंग: पुलिस के अनुसार पति और परिवारिक कलह से परेशान होकर इस तरह की घटना को मां के द्वारा अंजाम दिया गया और जुड़वा बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इस कलयुगी मां ने पुलिस के समक्ष बताया है कि रोज-रोज के झगड़े से उब गई थी और इसी कारण उसने अपने दोनों बच्चों की हत्या करने की योजना और खुद भी खुदकुशी करने की प्लानिंग रची थी. इसी के तहत उसने 11 मई की रात को पति से झगड़ा होने के बाद दोनों मासूम बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी सुसाइड करने चली थी. किंतु पड़ोसी के जग जाने के कारण सुसाइड नहीं कर सकी.
मां ने ही की जुड़वा बच्चों की हत्या: इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 11 मई की देर रात्रि को दो बच्चों की उसके पिता द्वारा पटक-पटक कर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई थी. बताया गया था कि पति-पत्नी के झगड़े में पति ने अपने जुड़वां बच्चों की इस तरह से हत्या कर दी लेकिन एसआईटी की जांच में मामला कुछ और ही आया. खुलासा हुआ कि मां ने ही अपने पति को फंसाने के लिए अपने मासूम जुड़वा बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी खुदकुशी करने चली थी. पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है.
"बीते 11 मई की देर रात्रि को दो बच्चों की उसके पिता द्वारा पटक-पटक कर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई थी. बताया गया था कि पति-पत्नी के झगड़े में पति ने अपने जुड़वां बच्चों की इस तरह से हत्या कर दी लेकिन एसआईटी की जांच में मामला कुछ और ही आया. खुलासा हुआ कि मां ने ही अपने पति को फंसाने के लिए अपने मासूम जुड़वा बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी और खुद भी खुदकुशी करने चली थी."-आशीष भारती, एसएसपी गया