गयाःकोरोना महामारी (Covid Pandemic) के कारण गया में लगने वाले पितृपक्ष मेले (pitripaksh mela) पर इस बार भी ग्रहण लगा हुआ है. विभागीय कार्यों की समीक्षा करने पहुंचे बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री विनोद प्रसाद (Vinod Prasad) ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते अभी तो धार्मिक स्थलों को खोलने पर संशय है, लेकिन इसे लेकर आठ अगस्त को सरकार फैसला ले सकती है.
इसे भी पढ़ें- 'सफेद दाढ़ी वाले' और 'नालंदा मॉडल के अधिकारी' का बार-बार जिक्र क्यों कर रहे हैं तेजस्वी? जानें इस रिपोर्ट में...
पर्यटन मंत्री ने कहा कि गया हवाई अड्डा का विस्तारीकरण किया जाएगा. इसका प्रस्ताव भी विभाग को दे दिया गया है. वहीं बोधगया में कन्वेक्शन सेंटर सितंबर तक बनकर तैयार हो जायेगा. हवाई अड्डा के अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम दिशा में 12000 फीट खाली जमीन का अधिग्रहण किए जाने के बाद गया हवाई अड्डा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के तर्ज पर काम करने लगेगा. अन्य देशों के लिए भी यहां से उड़ान भरा जा सकेगा.