बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ससुर ने तानी पिस्टल तो बहू बनी 'मर्दानी', खेत में यूं पटककर छीनी हथियार फिर दे दनादन - बहू और ससुर में लड़ाई

हत्या की नियत से हाथ में पिस्टल लेकर पहुंचे ससुर को बहू ने कीचड़ से सने खेत में ही पटक दिया. उसके हाथ से पिस्टल को छीन लिया. ससुर और उसके बेटों ने महिला का बाघिन वाला रूप देखकर खेत से भागने को मजबूर हो गए. मामला गया का है. काफी दिनों से दोनों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था.

गया
गया

By

Published : Jul 18, 2021, 10:49 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 8:20 PM IST

गया: जिले में एक महिला ससुर से भिड़ गयी. उसे पटखनी देकर उसके हाथ से पिस्टल (Pistol) छीन लिया. खेत में काफी देर तक दोनों के बीच पिस्टल लेने और छीनने की जद्दोजहद होती रही. बाद में अन्य लोग पहुंचे. बता दें कि बहू खेत में काम कर रही थी. ससुर और उसके बेटे महिला के हत्या की नियत से आए थे. दरअसल जमीन विवाद (Land Dispute) में यह सारी घटनाएं हुई. मामला बोधगया (Bodhgaya) थाना क्षेत्र के दुबहल गांव के अम्मा टोला लोहरा का है. गांव के लोगों ने बताया कि कई महीनों से दोनों के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था.

यह भी पढ़ें- Saran News:जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में गोलीबारी, घटना स्थल पर पहुंची कई थाने की पुलिस

बता दें कि चचेरे ससुर और उसके बेटे खुलेआम पिस्टल लेकर खेत में काम कर रही बहू सरस्वती देवी और उनके पति की हत्या करने पहुंचे थे. लेकिन महिला अपनी जान की परवाह किये बगैर चचेरे ससुर और उसके बेटों से खेत में ही भीड़ गई. कीचड़ से सने खेत में ही उन्हें पटक कर पिस्टल छीन लिया. उसका पति मोबाइल से वीडियो बनाता रहा. हालांकि वहां पर मौजूद और कुछ लोगों ने बदमाश ससुर और उसके बेटों को वहां से भगाया. घटना के बाद महिला ने चचेरे ससुर से छीनी गई पिस्टल को बोधगया थाने को सौंप दिया.

देखें रिपोर्ट

'मैं खेत में काम रही थी. तभी मेरे चचेरे ससुर राम जतन यादव और अरविंद, धर्मेंद्र, विवेक, जय प्रकाश तथा बबलू हाथ में पिस्टल लेकर आ धमके. बोलने लगे कि जान से मार देंगे. मैं हिम्मत नहीं हारी. मैंने रामजतन यादव को पैर पकड़कर खेत में पटक दिया और उसके हाथ से पिस्टल छीन ली. तभी मेरे पति और मेरे घर परिवार भी वहां आ गए. मेरे पति ने उनका वीडियो भी बना लिया है. मौका मिलते ही रामजतन यादव और उसके बेटे किसी तरह वहां से भाग निकले.'-सरस्वती देवी, पीड़ित महिला

वहीं इस घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने बोधगया थाने को दी. थाने से पुलिस तीन से चार घंटे के बाद पहुंची. वे मामला दर्ज करने को तैयार ना थे. पीड़ित परिवार ने सिटी एसपी को सूचना दी, तो फिर सिटी एसपी के आदेश पर थाना में मामला दर्ज किया गया. बोधगया थाने की पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की बात कह रही है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें- जमुई : घर पर सो रही बुजुर्ग महिला की कनपटी में गोली मारकर हत्या

Last Updated : Jul 18, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details