दलाई लामा का तिब्बत जाने के दौरान उमड़े श्रद्धालु गयाः बिहार के गया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Buddhist guru dalai lama in gaya) का कार्यक्रम संपन्न हो गया. बिहार में दलाई लामा 29 दिनों के लिए प्रवास पर रहे. तिब्बती मंदिर में उनका आवासन स्थल रहा. शुक्रवार को दलाई लामा के बोधगया प्रवास से अपने घर के लिए प्रस्थान कर गए. इस दौरान उनके दर्शन करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. करीब 2 किलोमीटर की दूरी तक कतार में बौद्ध श्रद्धालु और पर्यटक जुटे रहे. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता रखी गई.
यह भी पढ़ेंःबोले बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा- 'तिब्बती लोग भारत में शरणार्थी यह सौभाग्य की बात'
50 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिलः जानकारी हो कि 22 दिसंबर 2022 को बुद्ध की धरती बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का आगमन हुआ था. इसके बाद उन्होंने 23 दिसंबर को विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना कर विश्व शांति की प्रार्थना की थी. बौद्ध धर्म गुरु के 29 दिनों के प्रवास के दौरान 1 लाख से अधिक देश-विदेश के बौद्ध श्रद्धालु पहुंचे. बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा की टीचिंग 29, 30,31 दिसंबर को हुई थी, जिसमें करीब 50 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु शामिल हुए थे.
29 दिनों तक चला कार्यक्रमः बौद्ध धर्म गुरु ने शांति के लिए प्रवचन किया और अपने शिष्यों को दीक्षा भी प्रदान की. विभिन्न मंत्रों का उच्चारण कर ज्ञान की प्राप्ति के मार्ग पर चलने का मार्गदर्शन उन्होंने कालचक्र मैदान में दिया था. मुख्यमंत्री से लेकर कई नेता और आला अधिकारी दलाई लामा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. बोधगया की धरती पर 29 दिनों तक बौद्ध धर्म गुरु का प्रवास रहा और लाखों श्रद्धालु बोधगया में आकर उनके दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. तिब्बत जाने के दौरान उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान पुलिस की भी सख्ती रही.