बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया के कालचक्र मैदान में पांच दिवसीय प्रवचन की शुरुआत , 47 देशों के 35 हजार श्रद्धालु हुए शामिल - bihar

इस वर्ष आस-पास के ग्रामीणों से फालेप की खरीदारी की जाएगी. फालेप तिब्बती रोटी है, जो मैदा और आटे की बनी मोटी रोटी होती है. फालेप की आपूर्ति के लिए आसपास के 200 ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें फालेप बनाने का जिम्मेदारी दी गई है.

five day discourse
पांच दिवसीय प्रवचन की शुरुआत पांच दिवसीय प्रवचन की शुरुआत

By

Published : Jan 3, 2020, 5:17 AM IST

गयाः जिले के कालचक्र मैदान में बृहस्पतिवार से 14वें दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन शुरु हो गया है. जो 6 जनवरी तक चलेगा. प्रवचन को सुनने के लिए 47 देशों से 35 हजार श्रद्धालु उपस्थित हुए. प्रवचन के बाद पहले दिन चार हजार लीटर दूध से बना चाय 35 हजार श्रद्धालुओं को पिलाया गया. बता दें कि प्रवचन के बाद चाय का स्वाद लेने के लिए बौद्ध श्रद्धालुओं में खासा इंतजार रहता है.

दो प्रकार की चाय का वितरण
प्रवचन के बाद आयोजन समिति की ओर से दो प्रकार की मसलन चीनी और नमक की चाय वितरण किया गया. चाय बनाने के लिए 80 लीटर क्षमता वाले तीन बड़े-बड़े लोहे के बर्तन का इस्तेमाल किया गया. चाय तिब्बती मंदिर के लामा की देखरेख में लोकल कारीगरों ने बनाया.

चाय पिते श्रद्धालु

शुरू से हो रहा है चाय का वितरण
चाय बनाने वाले कर्मी राज कुमार अग्रवाल ने बताया बिड़ला मंदिर के पीछे चाय का किचन बनाया गया है. यहां 35 हजार लोगों के लिए चाय बनाया गया है. बौद्ध लामा प्रवचन होने के बाद श्रद्धालुओं को चाय पिलाने के लिए तत्पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि इसे परंपरा कहिए या जरूरत लेकिन शुरू से ही ऐसा चलता आ रहा है.

देखें पूरी रिपोर्ट

200 ग्रामीणों को फालेप बनाने की जिम्मेदारी
जानकारी के अनुसार इस वर्ष आस-पास के ग्रामीणों से फालेप की खरीदारी की जाएगी. फालेप तिब्बती रोटी है, जो मैदा और आटे की बनी मोटी रोटी होती है. फालेप की आपूर्ति के लिए आसपास के 200 ग्रामीणों से संपर्क कर उन्हें फालेप बनाने का जिम्मेदारी दी गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details