गयाः जिले के कालचक्र मैदान में बृहस्पतिवार से 14वें दलाई लामा का पांच दिवसीय प्रवचन शुरु हो गया है. जो 6 जनवरी तक चलेगा. प्रवचन को सुनने के लिए 47 देशों से 35 हजार श्रद्धालु उपस्थित हुए. प्रवचन के बाद पहले दिन चार हजार लीटर दूध से बना चाय 35 हजार श्रद्धालुओं को पिलाया गया. बता दें कि प्रवचन के बाद चाय का स्वाद लेने के लिए बौद्ध श्रद्धालुओं में खासा इंतजार रहता है.
दो प्रकार की चाय का वितरण
प्रवचन के बाद आयोजन समिति की ओर से दो प्रकार की मसलन चीनी और नमक की चाय वितरण किया गया. चाय बनाने के लिए 80 लीटर क्षमता वाले तीन बड़े-बड़े लोहे के बर्तन का इस्तेमाल किया गया. चाय तिब्बती मंदिर के लामा की देखरेख में लोकल कारीगरों ने बनाया.