भंते आमजी लामा, प्रभारी, तिब्बती मॉनेस्ट्री गयाः बिहार के बोधगया के तिब्बती मंदिर में दलाई लामा उनका जन्मदिन मनाया गया. गौरतलब है कि भगवान बुद्ध की ज्ञान भूमि बोधगया रही है. यहीं से बोधि वृक्ष के नीचे भगवान बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में बौद्ध धर्मावलंबियों के लिए बोधगया का महाबोधि मंदिर आस्था का बड़ा केंद्र है.
ये भी पढे़ंः2100 KM पैदल सफर कर बोधगया से धर्मशाला पहुंचा तिब्बती बौद्ध भिक्षु, दलाई लामा से मिलने की जताई इच्छा
88 साल के हुए दलाई लामा: बौद्ध धर्म के 14 में धर्मगुरु दलाई लामा 88 वर्ष के हुए हैं. उनके जन्मदिन को लेकर बोधगया स्थित तिब्बती मंदिर में उनका जन्मदिन मनाया गया. वहीं इससे पहले बोधगया महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना भी की गई और उनके दीर्घायु जीवन की कामना की गई.
दलाई लामा के जन्मदिन पर काटे गए केक कई देशों के श्रद्धालुओं ने मनाया जन्मदिन: बौद्ध धर्म के 14 वें धर्मगुरु दलाई लामा के 88वें जन्मदिन के अवसर पर देश और विदेशों के बौद्ध श्रद्धालु बोधगया में जुटे. दर्जन भर से अधिक देशों के बौद्ध श्रद्धालु यहां इस समारोह में शामिल होने पहुंचे और बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया.
कार्यक्रम में शामिल हुए कई देशों के श्रद्धालु 50 पौंड का काटा गया केकःबौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के जन्मदिन मनाने को लेकर करीब 50 पौंड का केक तैयार किया गया था. तिब्बती मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. अंतर्राष्ट्रीय बौद्धिक परिसर बोधगया की ओर से परम पावन 14 वें दलाई लामा को उनके अपने जन्मदिन पर हार्दिक अभिनंदन करते हुए विशेष पूजा का आयोजन किया गया.
"विश्व के कई देशों के बौद्ध भिक्षु शामिल हुए हैं. दलाईलामा जी की लंबी आयु को लेकर महाबोधि मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई है, ताकि उनकी आयु लंबी हो. जैसा कि दलाईलामा जी हमेशा कहते हैं कि अभी हम 20-25 सालों तक जिएंगे, उनकी इस इच्छा को लेकर हमलोगों ने विशेष पूजा-अर्चना की है, ताकि मानवता के कल्याण हेतु उनका जीवन लंबा हो"-भंते आमजी लामा, प्रभारी, तिब्बती मॉनेस्ट्री