गया:बोधगया प्रखंड (Bodhagaya Block) और परैया प्रखंड मुख्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान सातवें चरण का नामांकन हो रहा है. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा नजारा है. प्रत्याशी नामांकन के बाद जब बाहर निकल रहे हैं तो उनके समर्थक उन्हें फूल-मालाओं से लाद देते हैं. समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं.
ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा
बोधगया प्रखंड के कन्हौल पंचायत से साधु मांझी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. मुखिया प्रत्याशी साधु मांझी और पूर्व मुखिया शंकर यादव ने कहा कि अगर जनता उन पर विश्वास जताती है तो पूरे पंचायत में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू करेंगे. पूर्व मुखिया ने कहा कि हमारा पंचायत कृषि आधारित क्षेत्र है. किसानों के लिए पटवन की व्यवस्था करना एवं नहर, पईन का निर्माण कराना हमारी प्राथमिकता होगी.