बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में नामांकन के दौरान उमड़ी समर्थकों की भीड़, गुलाल लगाकर कर रहे खुशियों का इजहार - ईटीवी बिहार

बोधगया और परैया प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. चुनाव को लेकर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है. लेकिन इस दौरान कोविड-19 गाइड लाईन की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.

नामांकन
नामांकन

By

Published : Oct 27, 2021, 7:27 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 7:38 PM IST

गया:बोधगया प्रखंड (Bodhagaya Block) और परैया प्रखंड मुख्यालयों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के दौरान सातवें चरण का नामांकन हो रहा है. इसे लेकर प्रखंड मुख्यालय में मेला जैसा नजारा है. प्रत्याशी नामांकन के बाद जब बाहर निकल रहे हैं तो उनके समर्थक उन्हें फूल-मालाओं से लाद देते हैं. समर्थकों के बीच जबरदस्त उत्साह दिख रहा है और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: चुनाव में हार के बाद महिला मुखिया प्रत्याशी ने किया हाई वोल्टेज ड्रामा

बोधगया प्रखंड के कन्हौल पंचायत से साधु मांझी ने मुखिया पद के लिए नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. मुखिया प्रत्याशी साधु मांझी और पूर्व मुखिया शंकर यादव ने कहा कि अगर जनता उन पर विश्वास जताती है तो पूरे पंचायत में समान रूप से विकास योजनाओं को लागू करेंगे. पूर्व मुखिया ने कहा कि हमारा पंचायत कृषि आधारित क्षेत्र है. किसानों के लिए पटवन की व्यवस्था करना एवं नहर, पईन का निर्माण कराना हमारी प्राथमिकता होगी.

देखें वीडियो

वहीं, परैया प्रखंड मुख्यालय में परैया खुर्द पंचायत से निवर्तमान मुखिया सुनील कुमार ने भी नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इस मौके पर उनके समर्थकों की भारी भीड़ थी. लोग एक-दूसरे को गुलाल और अबीर लगाकर खुशियां मना रहे थे. नामांकन दाखिल कर बाहर निकलते ही समर्थकों ने सुनील कुमार को फूल माला से लाद दिया. उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र में उन्होंने काफी काम किया है. अगर इस बार बार जनता उन पर विश्वास जताती है तो और भी बेहतर काम करेंगे.



बता दें कि गया जिले के बोधगया और परैया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों का नामांकन चल रहा है. इस चरण में 37 जिलों के 63 प्रखंडों में चुनाव होना है. इस चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के 12,272 सीट, मुखिया के 904 सीट, पंचायत समिति सदस्य के 1243 सीट, जिला परिषद सदस्य के 135 सीट, ग्राम कचहरी पंच के 12,272 सीट एवं सरपंच के 904 सीट के लिए चुनाव होगा.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: भोजपुरी कलाकारों ने प्रत्याशी के लिए मांगा जनता से वोट, गाने से बांध दिया समां

Last Updated : Oct 27, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details