गया: जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र में एक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अपराधियों ने युवक को मुंह में रिवाल्वर लगाकर गोली मारी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज के लिए शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
गया: बेखौफ अपराधियों ने सरेराह युवक को मारी गोली, हालत नाजुक - गया क्राईम न्यूज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर घायल सोनू को कुछ दिन पहले कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था.
घायल की पत्नी सरिता देवी ने बताया कि बेटी की तबीयत खराब होने के कारण सोनू दवा लेने के लिए घर से निकला था. जैसे ही वह थोड़ी दूर पहुंचा कि अपराधियों ने उसे गोली मार दी. उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का कहना है कि किसी बात को लेकर घायल सोनू को कुछ दिन पहले कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने परिजन को दोषियों पर जल्द कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.