गया : बिहार के वैशाली में बीते सोमवार को एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. भागने के दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए एनकाउंटर में दो अपराधियों को ढेर कर दिया था. दोनों अपराधी गया जिले के रहने वाले थे. इन अपराधियों में गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला सत्य प्रकाश उर्फ गोलू भी शामिल था. सत्य प्रकाश जब नाबालिक था, तभी से अपराध की दुनिया में चर्चित हुआ था.
ये भी पढ़ें - Vaishali Encounter: इसी जगह पर हुआ बदमाशों का एनकाउंटर, वैशाली में सिपाही की हत्या से अपराधियों के ढेर होने तक की पूरी कहानी
सगे चाचा की हत्या कर फरार था गोलू :गया के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के जोड़ा मस्जिद इनारा का रहने वाले सत्य प्रकाश उर्फ गोलू का अपराधिक इतिहास रहा है. यह जब नाबालिग था, तभी से अपराध की दुनिया में कदम रख चुका था. इसके खिलाफ 31 दिसंबर 2020 को अपने चाचा सुनील शर्मा की हत्या करने का आरोप था. सगे चाचा की हत्या करने के बाद सत्य प्रकाश उर्फ गोलू फरार चल रहा था. वहीं इसका पूरा परिवार हत्या की इस वारदात में जेल भेजे गए थे.