गयाः जिले के आमस थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पुलिस ने लूटे गए एक ट्रक सहित 250 बोरी सीमेंट बरामद किया है. साथ ही मौके से तीन अपराधी भी पकड़े गए. जिनके पास से पांच मोबाइल, दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. लूटा गया ट्रक सॉवकला टॉल प्लाजा के पास से बरामद किया गया है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
अनुमंडल पुलिस अधिकारी रवीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां कुछ लोग चोरी का सीमेंट बेचना चाह रहे हैं. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई. टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की गई और सॉवकला टॉल प्लाजा के पास से अपराधियों को धर दबोचा गया.
बदमाशों के पास से बरामद मोबाइल और देशा कट्टा आरा में लूटा गया था ट्रक
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि आरा जिला के नगर थाना क्षेत्र के धरहरा बाजार से सीमेंट लदा ट्रक लूटा गया था. रास्ते में ट्रक ड्राइवर को उतार दिया गया. उन्होंने बताया कि आरा पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है. यहां पर आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज किया गया है.
इन बदमाशों की हुई है गिरफ्तारी
पड़के गए बदमाशों में भोजपुर जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत गोठहूला गांव निवासी नंदजी दुबे के पुत्र बलिराम दुबे, रामस्वरूप यादव के पुत्र विमलेश कुमार और आरा थाना के इब्राहिमनगर निवासी मोतीलाल महतो के पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं. सोनू कुमार हाल ही में हत्या मामले में जेल से छूटकर आया है. बता दें कि लूटे गए 14 चक्का ट्रक पर 250 बोरी सीमेंट लदे हैं.