गया : बिहार के गया में जमीन विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वारदात को उसके ही चेहरे भाई ने अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपित फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है. घटना कोच थाना अंतर्गत सिंघड़ा गांव की है. सरेआम इस तरफ से गोली मारकर हत्या की घटना के बाद गांव में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है.
ये भी पढ़ें - गया में कपड़ा व्यवसायी की गोली मारकर हत्या
गया में युवक की गोली मारकर हत्या :जानकारी के अनुसार, गया जिले के कोच थाना अंतर्गत सिंघड़ा गांव में दो परिवारों के बीच जमीन का विवाद चल रहा था. इसी विवाद के बीच आरोप है कि सिंघड़ा गांव के रहने वाले राजू सिंह ने अपने ही चचेरे भाई श्याम नंदन सिंह उर्फ बूटा सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारकर हत्या करने के बाद राजू सिंह मौके से फरार हो गया.
घटना की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस :घटना की जानकारी के बाद कोच थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना करने वाले आरोपी चचेरे भाई की तलाश कर रही है. हालांकि फिलहाल आरोपित पुलिस की पकड़ में नहीं आया है. वहीं, टिकारी डीएसपी गुलशन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि काफी समय से दोनों के बीच जमीन का विभाग चल रहा था.
''एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. 45 वर्षीय श्याम नंदन सिंह उर्फ बूटा सिंह की हत्या की वारदात को उसके ही चचेरे भाई राजू सिंह के द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई कर रही है. आरोपी फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.''- कोच थानाध्यक्ष
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इधर, इस तरह की घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है और पुलिस से मांग कर रहे हैं कि आरोपित की त्वरित तौर पर गिरफ्तारी की जाए.