गया : बिहार के गया में युवक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का कहना है कि वह कल शाम से गायब था. खोजबीन के क्रम में उसकी लाश मिली है. वहीं, पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट या हत्या दोनों पहलुओं पर छानबीन कर रही है. घटना स्थल पर मृत युवक की बाइक भी मिली है. मृतक की शिनाख्त कमलेश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार के रूप में हुई है.
एक व्यक्ति को छोड़ने के लिए घर से निकला था :यह घटना गया जिले के डोभी प्रखंड के बहेरा थाना अंतर्गत खरांटी पंचायत के धवातरी गांव के टोला मंझौसा से जुङी है. जानकारी के अनुसार मंझौसा का रहने वाला कमलेश कुमार उर्फ गुड्डू कुमार किसी व्यक्ति को पहुंचाने के लिए कल शाम को घर से निकला था. इसके बाद घर से को नहीं लौटा था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ नहीं पता चल रहा था. मोबाइल भी स्विच ऑफ बता रहा था.
सुबह में नदी के पुल के पास मिला शव :इसी क्रम में गुरुवार की सुबह को गोईठामीठा गांव स्थित नदी के पुल के पास कमलेश उर्फ गुड्डू का शव मिला. परिजनों का कहना है कि उसकी पत्थर से कूच कर हत्या की गई है. घटनास्थल के समीप ही उसकी बाइक भी मिली. वहीं, पुलिस इस मामले को दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है.
पिछले साल ही हुई थी शादी :घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चित्कार मच गया है. मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. बताया जाता है कि बीते साल ही कमलेश उर्फ गुड्डू की शादी हुई थी. गुरुवार को कमलेश का शव मिलने से गांव के लोग भी सन्न हैं.