बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, सवाल- आखिर जमुई से क्यों आया था गया?

गया में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से हथियार की बरामदगी हुई है. गिरफ्तार किया गया शख्स जमुई का रहने वाला है. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 23, 2023, 6:08 PM IST

गया : बिहार के गया में जमुई के युवक को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से एक देसी पिस्टल और कारतूस की बरामदगी की गई है. पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश कर रहा था. इसी क्रम में उसकी गिरफ्तारी की गई. गिरफ्तार आरोपी रणधीर कुमार जमुई जिले के मथुरापुर लववारा का रहने वाला है. फतेहपुर थाना की पुलिस को यह सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें - Bihar Crime: गया में ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या, आंख फोड़ी और मुंह में रेत भरा.. तीन दिनों से था लापता

गया में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार : गया के फतेहपुर थाना की पुलिस ने जमुई के रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से एक देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कयास लगाया जा रहा है कि किसी घटना को अंजाम देने के मकसद से उसने हथियार को अपने पास रखा था.

पुलिस वैन देखकर भाग रहा था :जानकारी के अनुसार, फतेहपुर थाना की पुलिस गश्ती पर निकली थी. इस क्रम में करियादपुर जाने के क्रम में सलैया गांव की ओर से एक बाइक से आ रहा युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. बाइक घूमाकर युवक को भागते देख फतेहपुर पुलिस को शंका हुई, तो खदेड़कर उसे रोका गया. उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से देसी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई.

''जमुई के रहने वाले एक युवक को फतेहपुर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से देसी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. वह बाइक से आ रहा था और पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा था. इसी क्रम में उसे खदेड़कर पकड़ा गया है. पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है.''- हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया

लगातार पुलिस कर रही पूछताछ :रणधीर कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वह जमुई से गया में आकर क्या कर रहा था. हथियार किस तरह की घटना को अंजाम देने के मकसद से उसने साथ में रखा था. पुलिस मामले में कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details