गया में कुख्यात अपराधी गिरफ्तार गया:बिहार केगया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. जिले के टॉप 10 के अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मो. वकील को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. मो. वकील की तलाश पुलिस को काफी दिनों से थी. उसकी गिरफ्तारी जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मझौली गांव से हुई है. गिरफ्तार व्यक्ति की पत्नी जिले के नीमचक बथानी प्रखंड के सरेन पंचायत की मुखिया है.
ये भी पढ़ें: गया में गिरफ्तार किये गये नक्सली अभिजीत यादव को रिमांड पर लेगी झारखंड पुलिस, पलामू में 40 मामले हैं दर्ज
गया में कुख्यात अपराधी को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया: इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई के बाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी मो. वकील उर्फ दुखी को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी जिले के नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मझौली गांव से हुई है. उन्होंने कहा कि मो वकील पूर्व में हत्या के तीन मामलों में संलिप्त रहा है. इसके अलावा भी उसके ऊपर कई मामले दर्ज हैं.
छापेमारी अभियान में पकड़ाया: एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2022 के सितंबर माह में एक कार्यक्रम के दौरान उसने हर्ष फायरिंग की थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसके बाद नीमचक बथानी थाना क्षेत्र में मो. वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर उसके गांव मझौली से उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
"टॉप 10 के अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी मो. वकील को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. उसे नीमचक बथानी थाना क्षेत्र के मझौली गांव से गिरफ्तार किया है. उसपर हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं. उसकी पत्नी जिले के नीमचक बथानी प्रखंड के सरेन पंचायत की मुखिया हैं."-आशीष भारती, एसएसपी, गया