बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नौकरी देने के नाम पर कर रहे थे धोखाधड़ी, गया पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा - Six Arrested In Gaya

गया पुलिस को शिकायत मिल रही था कि नौकरी देने के नाम पर ठगी का काम चल रहा है. इसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 6 अपराधियों को धर दबोचा है. इसमें से एक झारखंड का रहने वाला है. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya
Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 10:56 PM IST

गया : बिहार के गया में नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पांच बिहार के हैं और एक झारखंड का रहने वाला है. इनके पास से स्वाइप मशीन, एटीएम कार्ड, कैश समेत अन्य सामानों की बरामदगी की गई है. पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है.

नौकरी देने के नाम पर गोरखधंधा :जानकारी के अनुसार, बोधगया थाना क्षेत्र में महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चलाया जा रहा था. इसकी शिकायत एक पीड़ित के द्वारा एसएसपी के व्हाट्सएप पर की गई थी. कहा गया था कि उक्त कंपनी के नाम पर बेरोजगार युवकों को नौकरी देने का लालच देकर धोखाधड़ी की जा रही है. रुपयों की उगाही की जा रही है. जिसके बाद मामले को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया.

पुलिस गिरफ्त में सभी अपराधी.

विशेष टीम ने दबोचा :गया एसएससी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया. विशेष टीम में विधि व्यवस्था डीएसपी को शामिल किया गया. वहीं कई थानों के थानाध्यक्ष को भी इसमें रखा गया. विशेष टीम के द्वारा सबसे पहले बोधगया थाना क्षेत्र के मस्तीपुर में छापेमारी की गई. यहां चिन्हित स्थान पर छापेमारी के दौरान एक मकान से पांच लोग भागते दिखे. यह देख पुलिस की टीम ने खदेड़कर सभी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया.

''महाबोधि इंटरप्राइजेज के नाम पर नौकरी देने का गोरखधंधा चल रहा था. बेरोजगार युवाओं से मोटी रुपयों की वसूली की जा रही थी. इस गिरोह का खुलासा किया है. छह अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. बिहार के पांच हैं और झारखंड के एक अपराधी शामिल हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

नौकरी देने के नाम पर धोखाधड़ी कर ले रहे थे रुपए :बताया जाता है कि बेरोजगार युवकों को चपेटे में लिया जा रहा था. नौकरी देने के नाम पर 30 हजार तक की उगाही की जा रही थी. वहीं, इस तरह का फर्जीवाड़े के खुलासे के बाद गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर कुरमावां स्थित महाबोधि इंटरप्राइजेज के पास छापेमारी की गई, जहां से अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया गया. यह झारखंड के पाकुड़ का रहने वाला है.

कौन-कौन हुआ है गिरफ्तार : गिरफ्तार अपराधियों में मोतीलाल दास गोखड़ी (खगड़िया), जमशेद सनोद (भागलपुर), रजनीकांत (इमामगंज, गया), सुखेंद्र कुमार सुलमा (परैया, गया), सुभाष कुमार (पटना) शामिल है. नौकरी देने के नाम पर बेरोजगार युवकों को गुमराह कर उनसे रुपए की ठगी कर रहे थे. ट्रेनिंग देने के नाम पर 30 हजार तक की वसूली झांसा देकर की जा रही थी.

ये भी पढ़ें :-

Fraud In Vaishali : FB के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले 3 शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने यूं दबोचा

सरकारी नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी, माली का जॉब दिलाने के बहाने 150 युवकों से 50 लाख की ठगी

ABOUT THE AUTHOR

...view details