बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire in School Bus: गया में असमाजिक तत्वों की करतूत, स्कूल बस में लगायी आग, क्लास में बच्चे कर रहे थे पढ़ाई

गया में उस वक्त अफरातफरी मच गयी जब स्कूल परिसर में खड़ी बस में आग लगा दी गई. आग किसने लगायी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. मामला प्रज्ञा भारती स्कूल का है.

Fire in School Bus
Fire in School Bus

By

Published : Aug 1, 2023, 4:18 PM IST

गया में स्कूली बस में लगायी गई आग

गया:बिहार के गया में स्कूली बस में आपराधिक तत्वों द्वारा आग लगा दिए जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि गया के बेलागंज थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप स्थित प्रज्ञा भारती स्कूल की बस जला दी गयी है. बस में आग लगने की घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

पढ़ें-गया में छात्र की मौत पर बवाल.. प्रदर्शनकारियों ने स्कूल बस में लगाई आग

घटना के वक्त पढ़ाई कर रहे थे बच्चे: जानकारी के अनुसार बेलागंज प्रज्ञा भारती स्कूल में पढ़ाई चल रही थी. इसी बीच परिसर में खड़े स्कूली बस में अचानक आग लगने की घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. बताया जा रहा है कि किसी के द्वारा जान-बूझकर आग लगाई गई है. वहीं, आग लगने की घटना की जानकारी के बाद अग्निशामक दस्ते की टीम और बेलागंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. आग पर काबू पा लिया गया लेकिन बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई.

स्कूली बस हुई पूरी तरह से खाक: स्कूली बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि प्रज्ञा भारती स्कूल के परिसर में 4 स्कूली बस लगी थी. इस बीच एक बस को निशाना बनाया गया और उसमें आग लगा दी गई. 11 बजे यह घटना की गई. इस तरह की घटना होने के बाद विद्यालय प्रबंधन और छात्रों में डर का माहौल कायम हो गया है.

हो सकता था बड़ा हादसा: वहीं, विद्यालय प्रबंधन ने इस घटना को गंभीरता से लिया है और इस मामले की लिखित शिकायत थाने में की है. प्रज्ञा भारती स्कूल के संचालक ज्ञान प्रकाश के द्वारा इस तरह की शिकायत की गई है. बताया जा रहा है कि घटना तब हुई, जब विद्यालय के अंदर बच्चे पढ़ रहे थे. यदि यह हादसा टिफिन या छुट्टी के वक्त होता तो किसी बड़े हादसे का सबब बन सकता था.

बेलागंज थाने की पुलिस कर रही जांच:इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बेलागंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है. वहीं इस संबंध में स्कूल के संचालक के द्वारा बेलागंज थाना में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस संदिग्ध को तलाश रही है. हालांकि अब तक इस मामले में किसी को हिरासत में लेने या गिरफ्तारी की कार्रवाई नहीं हो सकी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details