बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में कैदी की मौत, परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए NH 2 किया जाम - ईटीवी भारत बिहार

गया में एक कैदी की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ. परिवार वालों ने राष्ट्रीय राजमार्म को जाम कर दिया. इसलिए काफी देर तक लोगों को परेशानी हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर...

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 8:16 PM IST

गया : बिहार के गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में भर्ती शराब मामले के एक अभियुक्त की संदिग्ध मौत हो गई. इस संदिग्ध मौत के मामले ने तब तूल पकड़ लिया, जब परिजनों ने मौत का कारण पुलिस की पिटाई को बताया. इस घटना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 2 को काफी देर तक जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें - Prisoner Died in Gaya : शराब मामले में बंद गया सेंट्रल जेल के कैदी की मौत

गया में कैदी की मौत :शराब मामले में पकड़ाए राजू चौधरी को पुलिस उत्पाद कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद गया सेंट्रल जेल लेकर पहुंची थी. किंतु वहां उसकी हालत गंभीर हो गई. शराब मामले के अभियुक्त की इस स्थिति को देखते हुए जेल प्रशासन ने जेल में एंट्री नहीं दी और फिर इसके बाद उसे बाराचट्टी पुलिस ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के लिए भर्ती करा दिया. इलाज के दौरान कैदी वार्ड में शुक्रवार की देर रात को राजू चौधरी की मौत हो गई.

पुलिस की पिटाई से हुई मौत- परिजन :इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को शनिवार को मिली. जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था. वही परिजनों का आरोप था कि पुलिस की पिटाई की वजह से मौत हुई है. इसके बाद परिवार के लोग मेडिकल पहुंचे और वहां भी पुलिस के खिलाफ विरोध जताया.

मुआवजे की भी मांग पर अड़े परिजन :परिजनों ने मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मुआवजे की भी मांग की जा रही है. परिजनों के अनुसार राजू चौधरी बाराचट्टी थाना अंतर्गत सरवां बाजार में फास्ट फूड की दुकान चलाता था और इससे अपने परिवार का पोषण करता था. अब उसकी मौत के बाद तीन बच्चे भरण पोषण कैसे होगा, इसे लेकर परिवार के लोगों में चिंता व्याप्त है.

नेशनल हाईवे 2 को शव के साथ किया जाम :वहीं, आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम होकर मिलने के बाद बाराचट्टी थाना अंतर्गत सरवां बाजार के समीप पहुंचकर नेशनल हाईवे 2 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना के बाद मौके पर बाराचट्टी पुलिस के अलावे शेरघाटी डीएसपी पहुंचे. लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

शराब मामले में हुई थी गिरफ्तारी : जानकारी के अनुसार, यह मामला गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र से जुड़ा है. बाराचट्टी थाना की पुलिस ने बीते दिन सरवां गांव में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान शराब मामले में एक युवक राजू चौधरी को गिरफ्तार किया था. शराब के साथ उसकी गिरफ्तारी की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details