गया: बिहार के गया में एक ही परिवार के आठ लोगों के साथ मारपीट की. सभी की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. इनमें से एक की स्थिति चिंताजनक बताई जाती है. आपराधिक तत्व ने बंदूक, तलवार, हॉकी स्टिक, राॅड से लैस होकर पहुंचे थे. करीब दो दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि हमला करने से पूर्व अपराधियों ने इलाके की बिजली काट दी थी.
इसे भी पढ़ेंःGaya Crime : गया में घर के दलान में सोए शख्स पर तलवार से हमला, रात के अंधेरे में वारदात को दिया अंजाम
"घटना बीती रात की है. घटना की जानकारी होते ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घटना में संलिप्त अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- उदय शंकर, थानाध्यक्ष इमामगंज
क्या है मामलाःगया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत करमौन गांव में रविवार की रात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. बताया जाता है कि पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार बंदूक, तलवार, हॉकी स्टिक, राॅड, डंडे से लैस होकर आए आपराधिक तत्वों ने हमला कर दिया. इस घटना में एक ही परिवार के आठ लोग घायल हो गए, जिसमें एक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सभी घायलों को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
ये हुए हैं घायलः घायलों में सुबोध कुमार, सुमन कुमार, गोलू कुमार, नितीश कुमार, अस्मिता देवी, सीमा देवी, सुशीला देवी और एक बच्ची शामिल है. सभी को बेहतर उपचार के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पीड़ित परिवार के लोगों ने रोशन कुमार, धर्मेंद्र साव, दीपू कुमार, अखिलेश शर्मा, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार पर हमला करने के आरोप लगाया है. बताया कि इनलोगों ने करीब दो दर्जन से अधिक अपराधिक तत्व के लोगों के साथ हमला किया है.
पुलिस कर रही छानबीनः घटना की जानकारी होने के बाद इमामगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल इस मामले में किसी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि घायल सुबोध कुमार को सिर में 25 टांके लगे हैं. उस पर तलवार से हमला किया गया था. वहीं सुमन कुमार को छह टांके लगे हैं.