गया : बिहार के गया में हथियार के बल पर बंधन बैंक के कर्मी से कैश लूट की घटना सामने आई है. बाइक पर सवार दो अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है. यह घटना गया जिले के गुरुआ थाना अंतर्गत सिमारु-कनौदी गांव के बीच की है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : 'कदम-कदम पर लोगों को बिहार में डर लगता है.. आज लूट हुई है.. कल..'
गया में बंधन बैंक के कर्मी से लूट :हथियार के बल पर दो अपराधियों द्वारा लूट की घटना किए जाने की जानकारी पीड़ित के द्वारा पुलिस को दी गई है. इस संबंध में बंधन बैंक के क्रेडिट मैनेजर प्रेम सागर ने गुरुआ पुलिस को बताया है, कि वह अरवल जिले का रहने वाला है. गुरुआ में बंधन बैंक में क्रेडिट मैनेजर है. वह रुपए का कलेक्शन कर पासी टोला देवकली गांव से लौट रहा था. इसी क्रम में एक बाइक पर सवार दो अपराधियों ने सिमारु-कनौदी के समीप एकांत स्थान पर पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इसके बाद उलझ गए और फिर हथियार निकाल कर उसका भय दिखा कलेक्शन के रुपए लूट लिए.
30 हजार लूटकर फरार हो गये अपराधी :पीड़ित बंधन बैंक कर्मी प्रेम सागर ने पुलिस को बताया है कि लूट की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद अपराधी फरार हो गए. उसके पास कलेक्शन के 32 हजार रुपए थे, जो कि अपराधी लूट ले गए हैं. इस मामले को लेकर गुरुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है, फिलहाल सफलता नहीं मिल सकी है.
''सिमारु एवं कनौदी गांव के बीच बंधन बैंक के कर्मी से लूट की घटना हुई है. बंधन बैंक के क्रेडिट ऑफीसर प्रेम सागर से हथियार के बल पर अपराधियों ने 32 हजार कैश की लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना के मामले में पुलिस की छानबीन चल रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.''- देवेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, गुरुआ