गया: बिहार के गया में पिछले दिनों आरएलजेपी नेता अनवर अली खानकी अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस तरह की वारदात के बाद गया पुलिस की टीम घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. इस क्रम में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: Gaya Crime: प्रेम प्रसंग में पत्नी ने आशिक के साथ मिलकर करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने तीन मामलों में 6 अपराधियों को किया गिरफ्तार
हत्याकांड में लाइनर समेत दो गिरफ्तार:जिले के आमस थाना अंतर्गत शिहुली में दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अपराधियों ने अंजाम दिया था. तीन की संख्या में आए अपराधियों ने सैलून में बैठे लोजपा पशुपति पारस गुट के नेता अनवर अली खान की गोली मारकर हत्या कर दी थी. अनवर अली खान सैलून में अपने पुत्र के साथ आए थे. इसी क्रम में वारदात को अंजाम दिया गया था. घटना करने के बाद अपराधी फरार हो गए थे लेकिन अब पुलिस की टीम को सफलता मिली है और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक के गांव का ही निकला लाइनर:आरएलजेपी नेता की हत्या के लिए बड़ी साजिश रची गई थी. घटना को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने मंडा पहाड़ी में मछली और शराब का सेवन किया था और फिर अगले दिन इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस सी कार्रवाई में दो को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें से लाइनर मृतक रालोजपा नेता के गांव का ही निकला. पुलिस ने लाइनर शिहुली गांव के दारा खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गुरुआ थाना अंतर्गत कोईरी बीघा गांव के रहने वाले गौरव कुमार की भी गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इनसे पूछताछ कर रही है.
एक बाइक को किया गया बरामद: पुलिस की कार्रवाई में लाइनर समेत दो अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. वहीं एक बाइक की भी बरामदगी हुई है. हालांकि पुलिस को अब तक कांड के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल सकी है. बताया जा रहा है कि कांड का मास्टरमाइंड फोटो खान अरमान खान है, जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. फिलहाल पुलिस ने इस कांड में दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में छापेमारी चल रही है.
"अनवर अली खान की हत्या के मामले में लाइनर समेत दो की गिरफ्तारी की गई है. वहीं घटना का मास्टरमाइंड अभी तक पकड़ में नहीं आ पाया है लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है और छापेमारी जारी है"-मृत्युंजय कुमार, थानाध्यक्ष, आमस थाना