गया : बिहार के गया में पांच अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ये अपराधी लूट और डकैती की योजना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. मुफस्सिल और विष्णुपद थाने की पुलिस को यह सफलता मिली है. पुलिस ने मौके से दो हथियार, जिंदा कारतूस और कई बाइक की बरामदगी की है.
ये भी पढ़ें - Crime In Gaya: पुलिस ने देसी कट्टे के साथ 1 को दबोचा, अपराधिक घटना को अंजाम देने की थी साजिश
गया में पांच अपराधी गिरफ्तार :मुफस्सिल थाना क्षेत्र से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, विष्णुपद थाना इलाके से तीन अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. मुफस्सिल थाना की पुलिस को सूचना मिली थी, कि कुछ अपराधी लूटपाट की घटना करने को एकत्रित हुए हैं. इस घटना की जानकारी वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. इसके बाद पुलिस मौके पर कार्रवाई करने की पहुंची. किंतु अपराधी भागने लगे. चार अपराधी भाग निकले, किंतु पुलिस की टीम ने 2 की घेराबंदी कर गिरफ्तारी कर ली है.
फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी :गिरफ्तार अपराधियों में बंधुआ तुलसी बिगहा का रहने वाला रंजीत यादव और चंदन यादव शामिल है. इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल की बरामदगी की गई है. यह सभी अपराधी बंधुओं मोड़ के 10 नंबर पहाड़ के समीप जुटे थे. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
डकैती की योजना बना रहे अपराधी गिरफ्तार :वहीं, विष्णुपद थाना की पुलिस ने एनएच 82 पर लक्ष्मी रेस्टोरेंट के संमीत डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से एक लोहे का देसी सिक्सर और जिंदा कारतूस की बरामदगी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में चंदन कुमार, अक्षय कुमार खटकाचक निवासी, रोशन कुमार वायरलेस चेरकी थाना निवासी शामिल हैं. तीन अपराधी फरार होने में सफल हो गए.
''मुफस्सिल और विष्णुपद थाना क्षेत्र से कुल 5 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. ये अपराधी लूट और डकैती की घटना को अंजाम देने के मकसद से जुटे थे. अपराधियों के पास से लोडेड देसी पिस्टल और एक लोहे के सिक्सर की बरामदगी हुई है. वहीं कई कारतूस भी बरामद किए गए हैं. इन अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया