गया: बिहार की गया पुलिस ने आदित्य हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा जिसमें से तीन नाबालिग हैं. पुलिस ने बताया कि मोमो खाने के दौरान महज मामूली विवाद के प्रतिशोध में इस वारदात को अंजाम दिया गया था. बता दें कि 3 अगस्त की रात को 17 वर्षीय किशोर आदित्य की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ेंः Gaya Crime News: आजाद पार्क के पास मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
"आदित्य हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है. मामले में पांच लोगों को पकड़ा गया जिनमें से तीन नाबालिग हैं. मोमो खाने के दौरान हुए विवाद के बाद पीट-पीटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है."- हिमांशु, सिटी एसपी, गया
एसएसपी ने किया था टीम का गठनः कोतवाली थाना क्षेत्र में इस तरह की घटना सामने आने के बाद एसएसपी आशीष भारती ने इसे गंभीरता से लिया था. सिटी एसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. पुलिस की विशेष टीम ने इस मामले का अनुसंधान तकनीकी तरीके से की. सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को सुराग मिली. फिर एक के बाद एक कर इस कांड में संलिप्त पांच लोगों को पकड़ लिया गया.
क्या था मामलाः गया के सिटी एसपी हिमांशु ने बताया कि बीते 1 अगस्त को मोमो खाने के दौरान आदित्य का कुछ लोगों के साथ विवाद हुआ था. इस विवाद को मौके पर मौजूद रहे लोगों ने शांत कर दिया था. किंतु, खार खाए दूसरे पक्ष के लोगों ने 3 अगस्त को साजिश करके आदित्य को घर से बुलाया और फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. सिटी एसपी ने बताया कि इस कांड का अब पूरे तौर पर खुलासा कर लिया गया है.