बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सास ने कहा- यह तुम्हारी बच्ची नहीं है, पिता ने ढाई महीने की बेटी को तालाब में फेंक कर मार डाला - ETV Bharat Bihar

Murder In Gaya : एक पिता इतना क्रूर कैसे हो सकता है कि वह अपने ढाई साल की मासूम बेटी का कत्ल कर दे. गया में इसी तरह का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Father Killed Two And Half Month Daughter
Father Killed Two And Half Month Daughter

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 9:15 PM IST

गया : बिहार के गया में हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सास द्वारा गुस्से में यह कहे जाने पर कि यह बच्ची तुम्हारा नहीं है, एक पिता ने अपनी ढाई मां की नवजात बच्ची को तालाब में फेंक कर मौत के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है. इसके साथ ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

गया में बाप ने बेटी को मार डाला :यह घटना गया जिले के आंती थाना क्षेत्र की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आंती थाना के सिमथुआ गांव की रहने वाली पूजा देवी ने थाने में एक लिखित शिकायत की थी, कि उसकी ढाई मां की बच्ची को किसी ने चुरा लिया है. इस तरह की घटना को लेकर गया के सिटी एसपी हिमांशु ने विशेष टीम का गठन किया. एसडीपीओ टिकारी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई.

शक के बिंदु पर पिता को लिया हिरासत में :गठित पुलिस की विशेष टीम ने जब अनुसंधान शुरू किया तो कई परिवार वाले शक के घेरे में थे. इस क्रम में नवजात बच्ची के पिता पर पुलिस का शक गहरा गया. शक होने के बाद पुलिस ने पिता दीपक (बदला हुआ नाम) को थाने में बुलाया. आंती थाना में जब पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और फिर उसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. खुलासा होने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने नवजात बच्ची का शव तालाब से बरामद कर लिया है.

सास ने कहा था- तुम्हारा बच्चा नहीं है :दीपक द्वारा अपनी ढाई माह की नवजात बच्ची को तालाब में फेंक कर हत्या के कारणों से संबंधित पुलिस ने पूछताछ की. इस क्रम में दीपक ने पुलिस को बताया कि उसकी सास ने उसे कहा था, कि यह ढाई माह की नवजात बच्ची उसकी नहीं है. इसी को लेकर उसने बच्ची की हत्या के मकसद से तालाब में फेंक दिया था. पुलिस ने आंती थाना अंतर्गत सिमथुआ सूर्य मंदिर के समीप रहे तालाब से ढाई माह की नवजात बच्ची का शव बरामद कर लिया है.

''नवजात बच्ची की तालाब में फेंक कर उसके पिता में ही हत्या कर दी थी. हत्या का कारण सिर्फ यह था, कि उसकी सास में उसे कहा था कि वह उसकी बच्ची नहीं है. यह सुनने के बाद उसने इस तरह की घटना की. पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. इस तरह से इस घटना का खुलासा कर लिया गया है.''- हिमांशु, सिटी एसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

मां ने अपनी ही ढाई महीने की बच्ची को मार डाला, कबूल किया जुर्म, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव

नशेड़ी पिता ने ढाई महीने के मासूम को उठाकर चारपाई पर पटका, मौके पर ही मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details