देखें किस तरह धू-धूकर जला स्कॉर्पियो. गया : बिहार के गया में 23 लाख की नई खरीदी स्कॉर्पियो कार को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. यह घटना देर रात्रि की बताई जाती है. 15 दिन पहले ही स्कॉर्पियो की खरीदारी की गई थी. घटना के बाद पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. यह घटना गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें - Watch Video : औरंगाबाद में RJD के दिग्गज नेता के बोलेरो को असामाजिक तत्वों ने फूंक डाला
गया में स्कॉर्पियो में अपराधियों ने लगाई आग :जानकारी के अनुसार, गुरुआ थाना अंतर्गत भुइयां बीघा गांव के समीप प्रखंड कार्यालय परिसर में अपराधियों ने एक स्कॉर्पियो में आग लगा दी. आग लगने से स्कॉर्पियो धू-धू कर जलने लगा. आग की लपटें देखकर गांव के लोग जुटे और स्कॉर्पियो में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया. किंतु तब तक वाहन जलकर जलकर खाक हो चुका था.
व्यवसायी ने जन्माष्टमी के दिन खरीदी थी :बताया जाता है कि जन्माष्टमी के दिन ही इसकी खरीदारी की गई थी. इस संबंध में पीड़ित सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि वह किराना के कारोबारी हैं. रोज की तरह उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो को अपने घर के सामने गुरुआ प्रखंड कार्यालय परिसर में पार्क किया था. मंगलवार की देर रात को अज्ञात अपराधियों के द्वारा वाहन में आग लगा दी गई, जिससे वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. घटना के बाद इसकी जानकारी गुरुआ थाना की पुलिस को दी गई है. वहीं, घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
''एक स्कॉर्पियो में बीती देर रात्रि को आग लगा देने की घटना की शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना में छानबीन के क्रम में जो तथ्य आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''-गुरुआ थानाध्यक्ष