बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से मांगी थी रंगदारी, पहुंचे हवालात के पीछे - Criminal Arrest In Gaya

गया में अक्सर ही खबर सामने आती है कि रंगदारी मांगी गयी. इस तरह की वारदातों पर रोक लगाने के लिए पुलिस एक्टिव है. इसी कड़ी में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

Gaya Criminal
Gaya Criminal

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 8, 2024, 9:53 PM IST

गया : बिहार के गया में कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार की बरामदगी की गई है. अपराधियों के द्वारा रंगदारी की मांग करते हुए काम को रोक दिया गया था. वहीं, काम शुरू करने पर जान मारने की धमकी दी गई थी.

बुनियादगंज थाना में दर्ज कराया गया था मामला :यह मामला गया जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में घटित हुई थी, जिसे लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा कुछ अपराधियों को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस तरह के मामले की जानकारी होने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा विशेष टीम का गठन किया गया था.

विशेष टीम की कार्रवाई में तीन अपराधी गिरफ्तार :विशेष टीम में वजीरगंज एसडीपीओ, बुनियादगंज थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थानाध्यक्ष को शामिल किया गया. विशेष टीम के द्वारा मामले में कार्रवाई शुरू की गई. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुनाथ को गुप्त सूचना मिली कि उक्त घटना करने वाले कुछ अपराधी गेरे ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के समीप जुटे हुए हैं.

पुलिस को सूचना मिली थी, कि उक्त अपराधियों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम देने की तैयारी हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने गेरे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन पर घेराबंदी की. पुलिस की घेराबंदी देख पांच की संख्या संख्या में रहे अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. इस क्रम में पुलिस की टीम ने तीन को दबोच लिया. वहीं, दो अपराधी फरार होने में सफल हो गए.

अपराधियों के पास से हथियार बरामद :गिरफ्तार हुए तीनों अपराधी कुख्यात हैं. इनके पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल बरामद किया है, जिसमें तीन जिंदा कारतूस मिले. वहीं, पांच मोबाइल की भी बरामदगी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों में भयंकर पासवान उर्फ भीम पासवान, चिंटू पांडे उर्फ विशाल पांडेय, नंदू पासवान तीनों गांधीनगर मानपुर के रहने वाले हैं. तीनों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की गई और फिर पुलिस जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई.

''गिरफ्तार तीनों अपराधियों का अपराधिक इतिहास है. तीनों अपराधी आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न प्रकार के अपराधों में पहले भी आरोपित रहे हैं. इन अपराधियों के द्वारा बीते दिन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार से रंगदारी की मांग की गई थी, नहीं देने पर जान करने को धमकाया गया था. इस मामले में इन तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. एक लोडेड पिस्तौल और पांच मोबाइल की बरामदगी की गई है. ये सभी कुख्यात अपराधी हैं. वहीं, फरार दो अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

गया: रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने व्यवसायी को घर में घुसकर मारी गोली

पटना में शुरू हो गया रंगदारी का कारोबार, व्यवसायियों से मांगी गई 5-50 लाख रुपये की फिरौती

गया: रंगदारी मांग रहे अपराधी की पिटाई, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details