बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोलकाता के लिए हो रही थी गौ तस्करी, रास्ते में ट्रक पलटने से हुआ खुलासा, 10 मवेशियों की मौत - गया में गौ तस्करी

Gaya Crime : गया मवेशी तस्करों का ट्रक पलट गया जिसमें गौ तस्करों द्वारा ले जाई जा रही 17 गायों में से 10 की मौत हो गई. मरने वाले सभी मवेशियों को एक गड्ढे में अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस गौ तस्करों को

गया में ट्रक पलटने से गायों की मौत
गया में ट्रक पलटने से गायों की मौत

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2024, 10:40 PM IST

गया: बिहार के गया में एक मिनी ट्रक बेकाबू होकर पलट गया. मिनी ट्रक में अवैध रूप से मवेशियों को लोडकर कोलकाता ले जाया जा रहा था. वहीं, इस मिनी ट्रक में मवेशियों का पैर बांधकर लोड किया गया था. इस दुर्घटना में 10 मवेशियों की मौतहो गई. वहीं, सात का इलाज कराया गया है. घटना के बाद इमामगंज पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.


गया में गौ तस्करी : जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक में तस्करी कर अवैध रूप से मवेशियों को लोडकर बेरहमी भरे तरीके से कोलकाता ले जाया जा रहा था. सभी में गायों के पांव भी बांधे गए थे. इसी क्रम में उक्त वाहन इमामगंज थाना अंतर्गत डुमरिया- पटना स्टेट हाईवे 69 पर लोक कल्याण विद्यालय के समीप पलटी खा गया. इस घटना में उक्त मिनी ट्रक में लोड 17 गायों में से 10 की मौत हो गई. वहीं सात का इलाज कराया गया है. इन मवेशियों को काफी बुरी स्थिति में पैर बांधकर बेरहमी से रखा गया था. गौ तस्करी गया के इस इलाके से पश्चिम बंगाल के लिए की जा रही थी.

ट्रक ड्राइवर और उसका सहयोगी फरार: वहीं, ट्रक के पलटी खाने के बाद ट्रक का चालक और उसका सहयोगी मौके से भाग निकलने में सफल रहा. स्थानीय लोगों का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से इस प्रकार से अवैध तरीके से मवेशियों की तस्करी की जा रही है. प्रतिबंध के बावजूद इस तरह की तस्करी यहां से दूसरे राज्यों के लिए मवेशियों की हो रही है. स्थानीय प्रशासन की कार्रवाई इस ओर निष्क्रिय है. वहीं, घटना के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.

हिंदू रीति रिवाज से गायों का अंतिम संस्कार: वहीं, घटना की जानकारी के बाद इमामगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह मौके पर पहुंचे. भवानी सिंह की मदद से पुलिस ने तत्काल मौके पर दो जेसीबी और चार ट्रैक्टर लाकर मृत सभी 10 गायों को उठाकर मल्हारी गांव स्थित सोरहर नदी ले जाया गया और हिंदू संस्कृति के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया. पुरोहितों के मंत्र उच्चारण के बीच अंतिम संस्कार किया गया.

10 मवेशियों की मौत: इस संबंध में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि भवानी सिंह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यहां से गौ तस्करी की जा रही है. इस पर रोक लगनी चाहिए. मौके पर इमामगंज के सब इंस्पेक्टर चंद्र मोहन मिश्रा, मुख्य पार्षद पति धीरज पासवान, चंदन गुप्ता, मुकेश कुमार, कुंदन मिश्रा आदि मौजूद थे. इमामगंज पुलिस के अनुसार ''ट्रक पलटी खाने से 10 मवेशियों की मौत हो गई है. शेष का इलाज कराया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.''

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details