बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपती की मौत, खटिये के नीचे बोरसी रखकर सोए थे - गया में दंपती की मौत

Fire In Gaya : गया में दर्दनाक हादसा हुआ है. आग में झुलसकर दंपती की मौत हो गयी है. ठंड से बचने के लिए खटिये के नीचे बोरसी रखकर सोए थे. जिससे आग पकड़ ली. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 8:07 PM IST

गया : बिहार के गया में बोरसी की आग में झुलसकर बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई. यह बड़ी घटना गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुई है. दक्षिणी लोधवे पंचायत के सर्वोदयपुरी टोला में यह हादसा हुआ. बुजुर्ग दंपती अपने घर में ठंड से बचने के लिए खटिये के नीचे बोरसी रखकर सोए थे. इसी बीच अचानक बोरसी की आंंच की लपट में खटिये की डोर आ गई और फिर धीरे-धीरे आग की पकड़ तेज हो गई. घटना में बुजुर्ग दंपती बुरी तरह से झुलस गए. बाद में दोनों की मौत हो गई.

गया में आग से बुजुर्ग दंपती की मौत :इस घटना की खबर घर के लोगों को तब लगी, जब दंपती ने शोर मचाना शुरू किया. जब तक परिवार के लोग कुछ करते, तब तक वह बुरी तरह से जल चुके थे. किसी तरह आग पर काबू पाने के बाद बुजुर्ग पति-पत्नी को इलाज के लिए गया ले जाया जा रहा था. पति की रास्ते में मौत हो गई. वहीं, पत्नी की मौत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हुई है.

खेतों में मजदूरी करते थे : मृतकों की पहचान मुंशी मांझी और उसकी पत्नी बसंती देवी के रूप में हुई है. ये खेतों में मजदूरी का काम करते थे. घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य सुनील कुमार ने बताया कि मध्य रात्रि में यह घटना हुई, जिसमें दंपती की मौत हो गई है.

विधायक ने की मुआवजा दिए जाने की मांग :वहीं, घटना की जानकारी के बाद बाराचट्टी विधायक ज्योति मांझी मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची. ज्योति मांझी ने कहा है कि ''मृतक के आश्रित परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए. यह गरीब परिवार है. इस परिवार के आश्रित को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए. इसकी मांग वह प्रशासन से करती हैं.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details