गया: गया कॉलेज के मानविकी भवन प्रांगण में बुधवार को स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के मतों की गिनती (Counting of votes for MLC election in Gaya College) शुरू हो गयी. मतों की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके अलावा गया कॉलेज के मुख्य द्वार एवं अंदर परिसर में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है. प्रत्याशियों के समर्थक गया कॉलेज के विज्ञान भवन के प्रांगण में मौजूद हैं. परिणाम के अपडेट को जानने को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar MLC Election 2023: गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन, JDU और BJP ने किया जीत का दावा
अधिकारी कर रहे निरीक्षणः मतगणना प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो, इसे लेकर वरीय अधिकारी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम स्वयं मतगणना स्थल पर मौजूद हैं. गौरतलब है कि गया-02 स्नातक क्षेत्र से 8 एवं शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 12 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया था. लेकिन दोनों सीटों पर मुख्य रूप से मुकाबला महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशियों के बीच है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के अवधेश नारायण सिंह एवं राजद के पुनीत कुमार सिंह के बीच कड़ा मुकाबला है.
भाजपा-जदयू में टक्करः वहीं शिक्षक निर्वाचन की बात करें तो भाजपा के जीवन कुमार एवं जदयू के संजीव श्याम सिंह के बीच कड़ी टक्कर है. चुनाव के दौरान भी दोनों के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए लगातार जनसंपर्क अभियान में लगे हुए थे. जीत किसकी होगी, इसको लेकर तरह-तरह की चर्चा भी हो रही है. गया सीट के लिये कुल 8 जिले आते हैं. इसे लेकर विभिन्न जिलों से भी प्रत्याशियों के समर्थक गया कॉलेज के प्रांगण में मौजूद हैं.