बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बिना जांच के ही मोबाइल पर आ रहे कोरोना रिपोर्ट, डीपीएम बोले- तकनीकी गड़बड़ी - Fake message of corona report

गया में इन दिनों लोग मोबाइल फोन पर कोरोना जांच रिपोर्ट आने से परेशान हैं. कई लोगों को बिना कोरोना जांच कराए ही पॉजिटिव और निगेटिव रिपोर्ट के मैसेज आ रहे हैं. इसके चलते लोग उलझन में पड़ गये हैं. पढ़ें पूरी खबर...

गया
गया

By

Published : May 11, 2021, 1:15 PM IST

गया:जिले में इन दिनों बिना जांच करवाए मोबाइल पर कोरोना की रिपोर्ट मिल रही है. इस तरह के मैसेज आने से आम लोग परेशान हैं. लोगों का कहना है कि सैंपलिंग बढ़ाने का गोरखधंधा चल रहा है.

दरअसल, पिछले कुछ दिनों कई लोगों के पास ऐसे मैसेज आये हैं जिन्होंने कोविड की जांच कराई ही नहीं है. फिर भी उन्हें जांच की तिथि समेत रिपोर्ट से संबंधित मैसेज भेजे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गया: लोगों को मौत के मुंह में धकेल रही है सिस्टम की यह लापरवाही

'मैंने जांच कराई ही नहीं'
ऐसा ही एक मैसेज जिले के निवासी विकास कुमार के मोबाइल पर आया था. इनकी रिपोर्ट निगेटिव बताई गई. इधर, विकास कुमार ने कहा कि उक्त तिथि या उससे काफी दिन पहले तक किसी तरह की जांच कराई ही नहीं है.

विकास कुमार ने बताया कि उसने 8 मई को कोरोना की जांच ही नहीं कराई. फिर भी मोबाइल पर जांच रिपोर्ट से संबंधित मैसेज आ गया. जिसमें लिखा है कि कोरोना एंटीजन जांच रिपोर्ट निगेटिव है.

डीपीएम ने बताया तकनीकी गड़बड़ी
मामले पर स्वास्थ्य विभाग के डीपीएम नीलेश कुमार ने बताया की यह कोई घपला नहीं है. पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी के कारण यह हो रहा है. ऑपरेटर द्वारा यदि ऐसा कुछ किया जाता है तो इस बिंदु पर भी जांच कराई जाएगी. वैसे प्रथम दृष्टतया यह पोर्टल की तकनीकी गड़बड़ी के चलते हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details