गया:बिहार के गया सेंट्रल जेल के एक सजायाफ्ता बंदी की मौत (Prisoner dies in Gaya Central Jail) हो गई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान कैदी की मौत हो गई. जेल प्रशासन के अनुसार वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. बंदी जेल में आने के बाद से ही काफी कमजोर था. उसकी मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकअप में मौत का LIVE VIDEO, शराब तस्करी के आरोप में बिहार पुलिस ने पकड़ा था
दुष्कर्म के मामले में था सजायाफ्ता:मिली जानकारी अनुसार के गया सेंट्रल जेल के बंदी की मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के क्रम में मौत हो गई. वह दुष्कर्म के मामले में सजायाफ्ता था और गया सेंट्रल जेल में बंदी था. बीते 8 अक्टूबर को उसकी तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद सेंट्रल जेल के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. इस बीच सोमवार को उसकी हालत बिगड़ी तो बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान सोमवार की देर रात्रि को उसकी मौत हो गई.