बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तराखंड आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए कांग्रेसियों ने की प्रार्थना - Paid tribute to the dead़

उत्तराखंड के चमौली में आई प्राकृतिक आपदा में कई लोगों की मौत हो गई. गया में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने इस आपदा में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

गया
गया

By

Published : Feb 7, 2021, 8:57 PM IST

गया: जिले में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए स्थानीय टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण में प्रार्थना सभा की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कैंडल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेसियों ने की प्रार्थना सभा

ये भी पढ़ें-चमोली आपदा को देखते हुए रोका गया टिहरी बांध का पानी, बिजली उत्पादन बंद

''अचानक आई आपदा से कई लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता हैं. हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि मृतकों की आत्मा को शांति मिले और जो लोग लापता हैं उनको वहां की सरकार उनकी अविलंब खोज खबर लें. दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के परिजनों के साथ हम लोग खड़े हैं''- विजय कुमार मिठू, प्रवक्ता, कांग्रेस

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह मगध प्रमंडल कांग्रेस प्रवक्ता प्रो.विजय कुमार मिठू ने कहा कि इस प्रलय और बाढ़ से सीमा सुरक्षा के जवान, पॉवर प्रोजेक्ट के कर्मचारी और आमजन हताहत हुए हैं. जो बेहद दुखद है. ऋषिगंगा, धौली नदी सहित कई नदियों में भयावह बाढ़ से उस इलाके में खतरा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details