गया:जैसे-जैसे मतदान की तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दिग्गज राजनीतिक नेताओं का दौरा भी काफी तेज होता जा रहा है. गया शहरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शनिवार को राजद नेता तेजस्वी यादव गया आएंगे. जहां वे शहर के हरिदास सेमिनरी स्कूल के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
कई दिग्गज नेता सभा में होंगे शामिल
इसके अलावा 24 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्ह, कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर सहित कई दिग्गज नेता भी इस सभा में शामिल होंगे, जहां वे शहर के गांधी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ हीं जनता के बीच अपनी बातों को रखेंगे और गया शहरी विधानसभा के कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे.
दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का गया में जमावड़ा 'प्रत्याशी ने जनता के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया'
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने आगे कहा कि विगत 3 दशकों से भी ज्यादा गया शहर से एक व्यक्ति ही विधायक रहा है. साथ ही बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में भी मंत्री पद भी रहा. लेकिन शहर की मूलभूत समस्याओं को दूर नहीं कर सका. यहां से लगातार कई बार जीतने वाले प्रत्याशी ने जनता के लिए कोई बड़ा काम नहीं किया. क्षेत्र भ्रमण के दौरान जनता ने हमें अपनी कई समस्याओं को बताया है. जनता की बातों से लग रहा है कि इस बार लोगों ने बदलाव का मन बनाया है.
'सभी ने शहर में बदलाव लाने का बनाया मन'
हम हलवाई समाज, रजक समाज, कायस्थ समाज, रौनियार समाज, अल्पसंख्यक समाज, अति पिछड़ा समाज सहित अन्य समाज के लगभग सभी व्यक्तियों के पास गए. सभी ने हमारे साथ देने की बात कही है और शहर में बदलाव लाने का भी मन बनाया है. उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में गया शहरी विधानसभा में परिवर्तन देखने को मिलेगा.
जनता से वोट की करेंगे अपील
गया शहरी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी सह डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि 24 अक्टूबर को गया के गांधी मैदान में दिग्गज कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा होगा. जिसमें राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह, पूर्व मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, कांग्रेस नेता तारिक अनवर, कांग्रेस बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल सहित कई दिग्गज शामिल होंगे. जो गया शहरी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी के लिए जनता से वोट मांगेंगे.
सत्यानंद भोक्ता ने उदय नारायण चौधरी के लिए मांगा वोट
वहीं इमामगंज विधानसभा पूरे बिहार में हॉट सीट मानी जाती है. एक तरफ यहां से बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष तो दूसरी ओर पूर्व सीएम जीतनराम मांझी मैदान में है. इसी बीच गुरुवार को इमामगंज विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी उदयनारायण चौधरी का स्टार प्रचारक के रूप में झारखंड के कैबिनेट मंत्री सह चतरा ज़िला से राजद विधायक सत्यानंद भोक्ता ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया.
नीतीश सरकार पर कसा तंज
इस दौरान सत्यानंद भोक्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नीतीश सरकार पर तीखे अंदाज़ में तंज कसते हुए कहा कि 15 साल में नीतीश के शासन काल में जनता का कोई अस्तित्व नहीं रहा है. उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में सरकार का अहम योगदान रहा है.
'हर व्यक्ति से लेकर क्षेत्र का विकास होना चाहिए'
अपने भाषण के दौरान उन्हाेंने कहा कि जहां भोक्ता वहां पोख्ता. साथ ही माननीय चौधरी जी के हाथ को मजबूत करने के लिए इमामगंज विधानसभा वासियों से मौका देने के लिए अपील भी किया और कहा कि इमामगंज में हर व्यक्ति से लेकर क्षेत्र का विकास होना चाहिए.
अंत में अपने भाषण में उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को विकास चाहिए तो आपलोग लालटेन को वोट देकर युवा नेता तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करें. इस मौके पर राजद के इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष क्यामुदीन अंसारी, प्रमुख फसीह अहमद, युवा राजद इमामगंज प्रखंड अध्यक्ष दिनेश दास, साजिद अहमद बागी, पवन चंद्रवंशी, आरजेडी के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, हरिहर यादव, सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थें.