बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने मंदिर में की पूजा, जीत का दावा - मोहन श्रीवास्तव ने मंदिर में की पूजा

गया में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं भारी मतों से विजय बनूंगा. मेरी जीत पक्की है.

gaya
कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव

By

Published : Nov 3, 2020, 8:46 PM IST

गया:शहरी विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सह नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने शहर के प्रसिद्ध मंदिरों में पूजा-अर्चना की. उन्होंने अपने जीत से आश्वस्त होकर आगामी सरकार में मंत्री पद पाने की लालसा को लेकर भगवान के दर दुआ मांगी.

चुनाव के बाद मतगणना
मोहन श्रीवास्तव ने शहर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां मंगलागौरी मंदिर, बगला स्थान मंदिर, दुखहरणी मंदिर, वागेश्वरी मंदिर और विष्णुपद मन्दिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इस दौरान ईटीवी भारत से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि चुनाव के बाद मतगणना होने वाला है. उस मतगणना में हमारी मत ज्यादा आएगी.

सेवा करने का मौका
मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि मैं भारी मतों से विजय बनूंगा. मेरी जीत पक्की है. मैं हमेशा भगवान के दर में आता हूं. भगवान और यहां की जनता ने डिप्टी मेयर और पार्षद के रूप में सेवा करने का मौका दिया है. अब सेवा का दायरा बढ़ना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अपनी जीत सुनिश्चित और आगामी सरकार में सेवा करने का मौका मिले, इसके लिए भगवान विष्णु सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना की है.

प्रेम कुमार से मुकाबला
बता दें कांग्रेस प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव गया नगर निगम के डिप्टी मेयर हैं. उनका इस चुनाव में बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार से सीधा मुकाबला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details