गया: सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद बिहार के नए कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत (Bihar new agriculture minister Kumar Sarvjeet) बने. कृषि मंत्री बनने के बाद गया पहुंचे कुमार सर्वजीत को लोगों ने बधाई दी और साथ ही अंग वस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. गौरतलब है कि कुमार सर्वजीत को पूर्व में पर्यटन मंत्री (former Tourism Minister Kumar Sarvjeet) बनाया गया था. लेकिन सुधाकर सिंह (former agriculture minister Sudhakar Singh) के द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद कुमार सर्वजीत को बिहार सरकार का कृषि मंत्री बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-'मैं सत्ता में बदलाव के लिए आया हूं', इस्तीफे के बाद फिर गरजे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह
किसानों को मिलेगा मुआवजा:गया पहुंचे कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने कहा कि मगध प्रमंडल में कम बारिश के कारण जिन किसानों को समस्या हुई है. जिलाधिकारी उनका सर्वे करवाकर सरकार को रिपोर्ट भेज रहे हैं. सर्वे के बाद रिपोर्ट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिया जाएगा.