गया: बिहार के गया में ठंड (Cold in Gaya) ने लोगों की हालत खराब कर रखी है. राजस्थान और जम्मू कश्मीर की ओर से आने वाली बर्फीली हवा ने गया में ठिठुरन एकदम से बढा दी है. गया में उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रकोप है, जो कि पूरी तरह से बर्फीली होती है. मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में सबसे न्यूनतम तापमान गया जिले का है. अगले 48 घंटे में ठंड में सुधार के संकेत कम मिल रहे हैं. वहीं रात्रि में टेंपरेचर और गिर सकता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: बर्फीली हवाओं के कारण सर्दी का सितम जारी, 10 जनवरी तक रहें बचकर!
बिहार का सबसे सर्द जिला बना गया:मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि बिहार का सबसे सर्द जिला गया बना है. यहां का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. अगले 2 दिनों में मौसम में बदलाव के संकेत नहीं मिल रहे हैं. वहीं रात्रि का टेंपरेचर और गिर सकता है. मौसम वैज्ञानिक गया शैलेंद्र कुमार पटेल ने बताया कि राजस्थान और जम्मू कश्मीर से आने वाली हवा ठंड को और बढ़ा रही है. घर के अंदर ठंड का प्रकोप कम, लेकिन बाहर निकलते ही कंपकंपाने वाली ठंड है. उन्होंने बताया कि ठंड इतनी है कि इसमें ब्रेन हेमरेज, हार्ड अटैक, लूज मोशन आदि हो सकते हैं. ऐसे में बचाव किया जाना आवश्यक है. सतर्कता नहीं बरतना घातक हो सकता है. ऐसी स्थिति में हॉस्पिटल में पर्याप्त अलाव आदि की व्यवस्था भी रखनी चाहिए.
गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति: गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. हवा में बदलाव हुआ है. उत्तर पश्चिम हवा बह रही है. इस तरह गया में भयंकर ठंड पड़ रही है. उत्तरी पश्चिमी हवा बहने से गया में ज्यादा ठंड लग रही है. मगध के गया समेत कई जिले पहाड़ और नदियों से घिरे हैं. गया शहरी क्षेत्र में ब्रह्म योनी, रामशिला, प्रेतशिला आदि पहाड़ हैं. वहीं, शहरी इलाके में फल्गु काफी फैलाव में है. नदी और पहाड़ जितनी जल्दी गर्म होते हैं, उतनी ही जल्दी ठंडे भी होते हैं. यही कारण है कि गया में जितनी ज्यादा गर्मी पड़ती है, उतनी ही ज्यादा सर्द ठंड का मौसम होता है.
"गया में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है. शनिवार को गया का तापमान अधिकतम 18.6 डिग्री सेल्सियस है, जबकि न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस है. इस तरह गया के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ी है. गया जिले में कोल्ड वेब जैसी स्थिति बनी हुई है और उत्तर-पश्चिम हवा बह रही है, जिससे ठंड काफी पड़ रही है"- शैलेंद्र कुमार, मौसम वैज्ञानिक
अलाव की व्यवस्था में जुटे प्रतिनिधि:वहीं, गया शहरी क्षेत्र में शीतलहर को देखते हुए जनप्रतिनिधियों के द्वारा अलाव की व्यवस्था लगातार कराई जा रही है. वार्ड नंबर 41 के पार्षद पति शशि कुमार शिशु अपने वार्ड के अलावा अन्य भागों में भी जाकर अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं. वहीं वार्ड 19 की पार्षद मुन्नी कुमारी के पति मनोज कुमार द्वारा भी कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. वहीं अलाव की व्यवस्था पाकर कई लोगों ने खुशी जताई है तो एक होमगार्ड जवान ने इसके लिए आभार जताया.