गया: बोधगया के कालचक्र मैदान में 29 जनवरी से 31 जनवरी तक बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. बता दें कि बौद्ध महोत्सव की शुरुआत बुद्ध की तपोस्थली ढूंगेश्वरी पहाड़ी से ज्ञानस्थली महाबोधि मंदिर तक की ज्ञानयात्रा के साथ होगी.
हजारों की संख्या में शामिल होंगे श्रद्धालु
इस पदयात्रा में हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षु, श्रद्धालु, प्रशासनिक अधिकारी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग शामिल होंगे. ज्ञानयात्रा का शुभारंभ ढूंगेश्वरी पहाड़ी की तलहट्टी से होगा. इसके बाद शाम को कालचक्र मैदान में ग्रामश्री मेले का उद्घाटन मगध के आयुक्त असंगबा चुबा आओ करेंगे. बुधवार की शाम सीएम नीतीश कुमार कालचक्र मैदान में बौद्ध महोत्सव का उद्घाटन करेंगे.