बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बच्चा चोरी के शक में 2 की पिटाई, बेकसूर पाकर पुलिस ने छोड़ा - child kidnaping case in gaya

जिले के गुरारू रोड से भोला नामक युवक जा रहा था. तभी उसके पीछे एक महिला उसके साथ जाने लगी. लोगों ने दोनों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ लिया. जिसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी.

पीड़ित

By

Published : Aug 25, 2019, 11:12 AM IST

गया: जिले से बच्चा चोरी का मामला सामने आया है. यहां बच्चा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक युवक को और युवती की जमकर पिटाई कर दी. जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया.

इलाज कराते पीड़ित

बताया गया है कि जिले के गुरारू रोड से भोला नामक युवक जा रहा था. तभी उसके पीछे एक महिला उसके साथ जाने लगी. लोगों ने दोनों को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ लिया. जिसके बाद उनकी जमकर धुनाई कर दी. इस मारपीट में दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए. लोगों ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, पुलिस ने फौरन दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

जांच करती पुलिस

पीड़ित की व्यथा
पीड़ित भोला ने बताया कि वह धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से गुरारू स्टेशन पर शौच के लिए उतरा था. शौच करने के क्रम में ट्रेन खुल गयी. ट्रेन खुलने पर वह पैदल चलने लगा. इस दौरान एक महिला भी साथ हो गई. दोनों के साथ चलने कारण लोगों को उनपर बच्चा चोरी का शक हुआ और उन्हें मारने कि लिए दौड़ने लगे.

बच्चा चोरी के आरोप में दो लोगों की पिटाई

पूछताछ के बाद छोड़ी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने दोनों से पूछताछ की. जिसके बाद दोनों को बेकसूर पाकर छोड़ दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details