गया:बिहार, यूपी, झारखंड, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान में तेजी से इजाफा (Bihar Weather Update) हो रहा है. बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में लू (गर्म हवाएं) चल रही हैं. पारा 40 डिग्री को पार कर गया है. लोग गर्मी की मार झेल रहे हैं. वहीं बिहार के गया में गर्मी में घना कोहरा (Dense Fog In Summer In Gaya) देखने को मिल रहा है. इलाके के लोग जब सुबह सो कर उठे तो अचरज में पड़ गए. पूरे इलाके में कोहरा की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था. वहीं कोहरे की वजह से जिले के तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है. जिले का तापमान अभी भी 40 डिग्री के पार है.
यह भी पढ़ें -अजब गजब बिहार ! यहां गर्मियों में सर्दियों का एहसास... सुबह घना कोहरा और दोपहर में हाई है पारा
गया में भीषण गर्मी के बीच छाया कोहरा:अप्रैल का महीना चल रहा है और गया जिले में गर्मी का पारा 40 डिग्री को हर दिन पार कर रहा है. लोग अभी से ही मई-जून जैसी गर्मी की मार झेल रहा है, तो वहीं शनिवार कोगया में मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिला. प्रचंड गर्मी के बीच कोहरा छाने से लोग काफी हैरान हो गए. गया में कोहरे की वजह से कुछ भी नजर नहीं आ रहा था, विजिबिलिटी भी काफी कम थी. कोहरे के कारण ट्रेन लाइट जला कर चल रही थी.