बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गयाः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी नहीं सुलझी किशोर की मौत की गुत्थी, शव मिलने के 3 दिन पहले से था गायब - Cause of death

​​​​​​​एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाह्य जख्म नहीं थे. रिपोर्ट से पुलिस निष्कर्ष तक नही पहुंच पाई है.

गया
गया

By

Published : Nov 28, 2019, 5:12 AM IST

गयाः जिले में बीते 21नवबंर को किशोर का शव मिला था. जिसका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गया है लेकिन इससे मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि किशोर तीन दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद उसका शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.

प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
मानपुर के जनकपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के 15 वर्षीय बेटे राहुल कुमार का शव पुलिस ने अबगिला पहाड़ी के खदान से बरामद किया था. जो कि तीन दिनों से गायब बताया जा रहा था. परिजनों ने उसके स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाया था.

​​​​​​​एसएसपी राजीव मिश्रा का बयान

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूली बच्चे की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाह्य जख्म नहीं थे. रिपोर्ट से पुलिस निष्कर्ष तक नही पहुंच पाई है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. बता दें कि मौत के बाद हुए हंगामे को देखते हुए जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details