गयाः जिले में बीते 21नवबंर को किशोर का शव मिला था. जिसका पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गया है लेकिन इससे मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. बता दें कि किशोर तीन दिनों से घर से गायब था. जिसके बाद उसका शव मिला था. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी.
गयाः पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से भी नहीं सुलझी किशोर की मौत की गुत्थी, शव मिलने के 3 दिन पहले से था गायब - Cause of death
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाह्य जख्म नहीं थे. रिपोर्ट से पुलिस निष्कर्ष तक नही पहुंच पाई है.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
मानपुर के जनकपुर निवासी सत्येंद्र प्रसाद के 15 वर्षीय बेटे राहुल कुमार का शव पुलिस ने अबगिला पहाड़ी के खदान से बरामद किया था. जो कि तीन दिनों से गायब बताया जा रहा था. परिजनों ने उसके स्कूल के प्रिंसिपल पर प्रेम प्रसंग में हत्या करने का आरोप लगाया था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि स्कूली बच्चे की मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गया है. रिपोर्ट के अनुसार उसके शरीर पर किसी भी तरह के बाह्य जख्म नहीं थे. रिपोर्ट से पुलिस निष्कर्ष तक नही पहुंच पाई है. पुलिस तफ्तीश में जुटी है. बता दें कि मौत के बाद हुए हंगामे को देखते हुए जांच के लिए एक एसआईटी गठित की गई थी.