गया:बिहार के गया में नगर निकाय चुनाव (BMC Election In Gaya) के प्रथम चरण का चुनाव प्रचार शुक्रवार को (Campaigning for first phase of municipal elections) थम गया. इसकी वोटिंग 18 दिसंबर को होगी. गया जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम ने बैठक कर शांतिपूर्ण मतदान के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. चुनावों को लेकर डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम और एसएसपी हरप्रीत कौर ने संयुक्त बैठक भी की. 18 दिसंबर को गया में 130 वार्डों में मतदान होंगे. चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं.
ये भी पढे़ं-पटना निकाय चुनाव 2022: पार्टियों को मिली मतदान की सामग्री, 78 मतदान केंद्रों पर 700 मतदान कर्मी
130 वार्डों में होगा मतदान :18 दिसंबर को 233 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे. इसके लिए 39 सेटर पदाधिकारी की तैनाती की गई है. 81 गश्ती दल चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. पहले चरण के चुनाव को को 9 जोन में बांटा गया है. वहीं, दूसरे चरण का चुनाव 28 दिसंबर को होगा, जिसमें 75 वार्डों में के लिए वोट डाले जाएंगे. बोधगया, शेरघाटी, इमामगंज, डोभी नगर पंचायत के लिए वोट डाले जाएंगे.
बैलगाड़ी से किया गया प्रचार :प्रथम चरण में बोधगया, शेरघाटी, इमामगंज और डोभी नगर पंचायत के लिए वोट डाले जाएंगे. बोधगया में शुक्रवार को अंतिम दिन होने के कारण चुनाव प्रचार के लिए प्रत्याशियों ने ताकत झोंक दी. विभिन्न तरीकों से चुनाव प्रचार किया. किसी ने पैदल रैली निकाली तो किसी ने बैलगाड़ी की मदद से भी प्रचार किया. वहीं, महिलाओं ने गीत गाकर भी अपने समर्थित प्रत्याशी का प्रचार किया. महिलाओं ने गीत गाकर शराब पर लोगों से वोट नहीं देने की भी अपील की.