गया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिती उच्च माध्यमिक का सभी संकायों का परीक्षाफल जारी कर दिया गया. लेकिन सबसे खास बात यह रही किगया के मनीष खुद गरीब बच्चों को निःशुल्क पढ़ाकर आज कला संकाय में बिहार टॉपर हुए.
मनीष कला संकाय में 92.6%अंक लाए हैं.
गया के मनीष व बेतिया की रोहणी संयुक्त रूप से कला संकाय में बिहार टॉपर हुए हैं.मनीष गया कॉलेज के छात्र हैं. वहगया के विष्णुपद मंदिर के पास खावा गली में दो कमरे कीमकान में रहतेहैं.पिता स्कूल की बस चलाते हैं तो वहीं मां घर का काम करती हैं. मनीष तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं.मनीष गरीब परिवार से आते हैं उनकी इच्छा है पढ़कर आई.ए.एस. बनें.
बस ड्राइवर का बेटा बच्चों को पढ़ाता है निःशुल्क, अब खुद बना बिहार टॉपर - bihar topper
मनीष जब दसवीं की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने एक संस्था से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा लिया, दसवीं की परीक्षा में 84 प्रतिशत अंक लाने के बाद उन्होंने गया कॉलेज में कला संकाय में 10+2 में प्रवेश लिया. दो वर्षों तक उसी संस्था में गरीब बच्चों को दो घण्टे हर रोज निःशुल्क पढ़ाते हैं.
मनीष जब दसवीं कीपरीक्षा कीतैयारी कर रहे थे, तब उन्होंने एक संस्था से जुड़कर निःशुल्क शिक्षा लिया, दसवीं कीपरीक्षा में 84 प्रतिशत अंक लाने के बाद उन्होंनेगया कॉलेज में कला संकाय में 10+2 में प्रवेश लिया.दो वर्षों तक उसी संस्था में गरीब बच्चों को दो घण्टेहर रोज निःशुल्क पढ़ाते हैं.आज खुद कला संकाय में बिहार टॉपर हैं.
मनीष के घर पर रिजल्ट घोषणा होने के बाद से जश्न का माहौल हैं, उनके माता-पिता बेहद खुश हैं. आसपास के पड़ोसी आकर उनकी मांको बधाई दे रहे हैं.उनके पिता को भी परिवार के लोग बधाई दे रहे हैं. कला संकाय के टॉपर मनीष कुमार ने बताया आज बेहद खुश हूं, इसका श्रेय सभी को जाता है.मां- पिता ने कभी पढ़ने के लिए दबाव नहीं डाला, हर रोज दो घण्टे पढ़कर टॉपर बना हूं.