बिहार

bihar

ETV Bharat / state

यहां किसी को नहीं मिली लगातार जीत, क्या अबकी दर्ज कर पाएंगे RJD के सर्वजीत - politics of bihar

बिहार की बोधगया सीट पर इतिहास रहा है कि यहां कोई लगातार चुनाव नहीं जीता है. ऐसे में इस बार आरजेडी के सामने बड़ी चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर...

बोधगया विधानसभा सीट
बोधगया विधानसभा सीट

By

Published : Oct 19, 2020, 10:15 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 : बिहार की सुरक्षित सीटों में आने वाली बोधगया विधानसभा सीट पर कुल 17 उम्मीदवारों के लिए 28 अक्टूबर को जनता मतदान करेगी. वर्तमान में ये सीट आरजेडी के पास है. पिछले चुनाव 2015 में आरजेडी ने बीजेपी को मात दी थी.

2015 में मिली हार के बाद बीजेपी ने इस बार अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पार्टी ने पूर्व सांसद हरि मांझी को चुनावी मैदान में उतारा है. इस सीट की खास बात ये है कि यहां किसी भी प्रत्याशी ने लगातार जीत नहीं दर्ज की है. ऐसे में आरजेडी के सामने एक बड़ी चुनौती है.

  • 2019 मतदाता सूची के मुताबिक, यहां कुल वोटर- 3.08 लाख हैं.
  • इनमें पुरुष वोटरः 1.59 लाख
  • महिला वोटर- 1.48 लाख

इस बार बोधगया में एनडीए से बीजेपी, महागठबंधन से आरजेडी उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं, आरएलएसपी उम्मीदवार भी जीत के लिए हुंकार भर रहे हैं. देखना होगा कि जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है.

पार्टी उम्मीदवार के नाम
RJD कुमार सर्वजीत
BJP हरि मांझी
RLSP अजय पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details