गया: बिहार के गया में दिव्यांगों के अनोखे प्यार को मुकाम मिला तो लोगों ने कहा, यह शादी अनोखी (Gaya Special Love Marriage ) है. संभवत ऐसा पहली बार है, जब दो नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को प्यार हुआ, परवान चढ़ा तो बात शादी तक जा पहुंची. लेकिन लड़के वालों को ये शादी मंजूर नहीं थी. इसलिए पूरी तरह से नेत्रहीन प्रेमी युगल युवक-युवती ने शेरघाटी कोर्ट परिसर स्थित मंदिर में शादी रचा ली. बता दें कि दोनों ब्रेल लिपि स्कूल में साथ-साथ साथ पढ़ते थे और दोनों के बीच चार वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था.
ये भी पढ़ें- अनोखी शादी, पिता ने जगत के पालनहार को ही सौंप दिया दिव्यांग बेटी का हाथ
ब्रेल लिपि की पढ़ाई के दौरान प्यार चढ़ा परवान: जानकारी के अनुसार पूरी तरह से नेत्रहीन कौशल्या कुमारी इमामगंज प्रखंड के भलुहारा स्थित कस्तूरबा विद्यालय में ब्रेल लिपि से पढ़ाई करती थी. इसी स्कूल में नीरज कुमार नाम का दृष्टिबाधित छात्र नीरज कुमार भी पढ़ाई करता था. पढ़ाई के दौरान ही दोनों के दिल एक हुए. पढ़ाई पूरी हुई तो इसके बीच नेत्रहीन नीरज कुमार दिल्ली में काम करने को चला गया. उसे एक प्राइवेट संस्थान में काम मिला था. वहीं, पर काम करते हुए भी अपने प्यार को संजोकर रखा था और दोनों की मोबाइल से बातचीत होती रहती थी. दोनों ने आखिरकार अपने प्यार को मुकाम तक पहुंचाने का फैसला लिया.
''हम इनको बहुत दिनों से जानते हैं. हम ब्रेल लिपि में जब भलुआर में पढ़ाई करते थे उसी दिन से हम इनको चाहने लगे. घर वाले जब राजी नहीं हुए तो उन्होंने शेरघाटी के मंदिर में शादी कर ली. मैं इस शादी से बहुत खुश हूं''- कौशल्या, नवविवाहिता
हर बाधा तोड़कर लिए सात फेरे: उनकी शादी के बीच तब रोड़ा आ गया, जब लड़के पक्ष के लोग नीरज पर शादी नहीं करने का दबाव बनाने लगे. जब दृष्टिबाधित प्रेमी युगल को लगा कि उनके प्यार से शादी का सफर रोक दिया जा सकता है, तो दोनों ने निर्णय लिया कि वह घरवालों की मर्जी के विपरीत शादी रचाएंगे. इसके बाद नीरज दिल्ली से लौटा और फिर प्रेमिका कौशल्या कुमारी को लेकर सीधे शेरघाटी कोर्ट स्थित मंदिर में पहुंच गया. यहां मंदिर में दोनों ने सात फेरे लिए.
दुल्हनिया को दिल्ली लेकर जाएगा नीरज: इस शादी के गवाह शेरघाटी कोर्ट परिसर में मौजूद रहे कई लोग बने. वहीं लड़की पक्ष के लोग भी मौजूद थे. अब दोनों का कहना है कि वह इस शादी से काफी खुश हैं. नीरज बताता है कि वह अपनी पत्नी बनी कौशल्या को साथ लेकर दिल्ली लेकर जाएगा. वह इतना जरूर कमा लेता है कि खुद और पत्नी का खर्च चला सकता है. वहीं कौशल्या कुमारी ने बताया कि नीरज से शादी होने के बाद अब वह भी काफी खुश है. नीरज के परिजनों की रजामंदी नहीं होने के बावजूद भी शादी हुई.