गयाः बोधगया रीजेंसी होटल मामले पर बीजेपी एमएलसी कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यहां एनजीओ के नाम पर देह व्यापार का धंधा किया जा रहा है. उन्होंने सरकार से देश में चल रहे सभी एनजीओ की राज्य सरकार और जिला प्रशासन से जांच कराने की मांग की है.
पत्र लिख की जांच की मांग
कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि वह खुद कई बार जिला प्रशासन को पत्र लिख जांच की मांग कर चुके हैं. इस मामले पर भी पत्र लिख मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गया के मानपुर और मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड में कितने बड़े पैमाने पर देह व्यापार और घिनौना कुकर्म किया जा रहा था. खासकर बोधगया मामले की तुरंत जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.
क्या है मामला?
बता दें कि रविवार की रात को बोधगया के रीजेंसी होटल में डांस करवाने के नाम पर चार लड़कियां लायी गयीं थीं. इसमें एक लड़की उड़ीसा की है. वहीं 3 लड़कियां रांची की रहने वाली हैं. होटल में डांस कार्यक्रम खत्म होने के बाद जबरन उनके साथ अश्लीलता करने का प्रयास किया गया था. लड़कियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की गई. इसके बाद पीड़ित लड़कियों ने बोधगया थाना की पुलिस को रविवार की देर रात सूचना देकर घटना की जानकारी दी थी.
बोधगया थाना में दर्ज हुआ है केस
मामले में बोधगया के रहने वाले एक चाइल्ड लाइन नामक संस्था के संचालक दीपक कुमार, बोधगया नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 के पार्षद विक्की कुमार, रिजेंसी होटल के संचालक सुरेश साव, स्थानीय सफेदपोश का करीबी रिश्तेदार मुरारी सिंह चंद्रवंशी और मनीष कुमार को विभिन्न धाराओं के तहत आरोपित बनाया गया है. बोधगया थाना कांड संख्या 434/19 के तहत धारा 341, 342, 323, 354 बी, 384, 427, 504, 506, 120बी, 376 का मामला दर्ज कराया गया है.