बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar MLC Election 2023: गया में खिला 'कमल', BJP कैंडिडेट जीवन कुमार ने संजीव श्याम सिंह को दी शिकस्त - BJP MLC candidate Jeevan Kumar

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी जीवन कुमार ने गया शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र से जीत हासिल की है. उन्होंने दो बार से जीतने वाले महागठबंधन उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह को हरा दिया है. उनकी जीत से समर्थकों में जबरदस्त खुशी दिख रही है.

बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी जीवन कुमार
बीजेपी एमएलसी प्रत्याशी जीवन कुमार

By

Published : Apr 6, 2023, 7:01 AM IST

गया:बिहार के शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र संख्या 02 गया के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी जीवन कुमार ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भारी मतों से अपने करीबी प्रत्याशी को शिकस्त दी. हालांकि जीत के अंतर का आधिकारिक आंकड़ा अब तक नहीं आ सका है. जीवन कुमार भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे. उन्होंने दो बार से जीतने वाले महागठबंधन के उम्मीदवार रहे संजीव श्याम सिंह को हराया है.

ये भी पढ़ें: Saran Teachers Constituency: प्रशांत किशोर को बड़ी कामयाबी, जन सुराज समर्थित उम्मीदवार आफाक अहमद की जीत

संजीव श्याम सिंह को मिली अप्रत्याशित हार: संजीव श्याम सिंह इस पद के लिए पिछले कई बार से मैदान आजमा चुके हैं. दो बार से लगातार जीतते भी रहे हैं लेकिन इस बार उन्हें अप्रत्याशित हार हासिल हुई. संजीव श्याम सिंह महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी जीवन कुमार ने पहली बार इस तरह की राजनीति में कदम रखा और जीत हासिल कर ली. जीवन कुमार की जीत से समर्थकों में काफी खुशी है. वहीं महागठबंधन प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह की हार के बाद उनके खेमे में मायूसी छाई हुई है.

कुल 12 प्रत्याशी थे मैदान में: शिक्षक विधान परिषद क्षेत्र संख्या 02 गया के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे इसमें मुख्य रूप से भाजपा के जीवन कुमार, संजीव श्याम सिंह महागठबंधन प्रत्याशी, डॉक्टर दिनेश सिन्हा, देववंश सिंह समेत अन्य थे. गुरुवार के अपराहन में बंडल बांधे जाने के बाद वोटों की गिनती का काम शुरू हुआ. सबसे पहले शिक्षक विधान परिषद के प्रथम वरीयता के मतों की गिनती की गई, हालांकि जीत-हार के फैसले के लिए द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती करनी पड़ी. जिसमें भाजपा प्रत्याशी जीवन कुमार ने जीत दर्ज की.

प्रथम वरीयता के मिले वोट: प्रथम और सेकंड राउंड में प्रथम वरीयता के 7-7 हजार वोटों की गिनती हुई, जिसमें भाजपा के जीवन कुमार को 2941 और 2743, वहीं महागठबंधन के संजीव श्याम सिंह को 1604 और 1618 वोट मिले इस तरह जीवन कुमार 2462 वोट से आगे रहे, फिर तीसरे राउंड में प्रथम वरीयता के 2061 वोट की गिनती हुई. इसे भी फैसला नहीं हुआ तो दूसरे वरीयता के मतों की गिनती हुई और फिर भाजपा के प्रत्याशी जीवन कुमार विजयी रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details