बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: NDA की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी - लोकसभा चुनाव 2019

भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था, उसे जनता ने सच साबित कर दिया. देश अब विकास की ओर बढ़ता जाएगा.

कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी

By

Published : May 23, 2019, 8:08 PM IST

गया: एनडीए को मिल रहे लगातार वोटों से पार्टी में खुशी का माहौल बना हुआ है. एनडीए को मिले प्रचंड बहुमत से जिले में बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजियां की.

एक-दूसरे को दी बधाई
गया के जीबी रोड स्थित भाजपा कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. अबीर-गुलाल लगाकर लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर गाना बजाकर नाचना शुरू कर दिया. पुरुष के साथ-साथ महिला कार्यकर्ताएं भी सड़कों पर नाचती नजर आई.

गया: NDA की जीत की खुशी में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़ मनाई खुशी

जनता का पीएम पर विश्वास
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो सपना देखा था, उसे जनता ने सच साबित कर दिया. पीएम मोदी को वोट देकर जनता ने उनपर विश्वास जताया है. उन्हेंने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत पूरे भारतवर्ष के लिए बड़े ही गर्व की बात है. जिस तरह से एनडीए को पूरे देश में प्रचंड बहुमत मिल रहा है, उससे यह साबित हो रहा है कि अब विपक्ष नाम का कोई चीज नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details