बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया : बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला, FIR दर्ज - gaya latest news

मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सिन्हा की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है. शोभा सिन्हा ने बताया कि एनआरसी और सीएए के विरोध में निकाले गए जुलुस में शामिल लोगों ने यह हमला किया.

gaya
बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला

By

Published : Dec 14, 2019, 10:33 PM IST

गया: शहर के रामपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को कुछ संगठनों ने 'एनआरसी' और 'सीएए' के विरोध में जुलुस निकाला. इस दौरान बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सिन्हा की गाड़ी पर हमले का मामला सामने आया है.

मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास का मामला
प्रदेश उपाध्यक्ष शोभा सिन्हा ने बताया कि वे अपनी गाड़ी से बाजार की तरफ जा रही थी. तभी मिर्जा गालिब कॉलेज मोड़ के पास जुलूस में शामिल लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया.

बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष की गाड़ी पर हमला

नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के लगे नारे
शोभा सिन्हा ने बताया कि वे अपने पति और बच्चे के साथ किसी तरह वहां से भाग निकली. जुलूस में शामिल लोगों ने उनकी गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए.

निष्पक्ष जांच की मांग
पूरे मामले में रामपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ने घटनाक्रम के निष्पक्ष जांच की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details