गया:बिहार के गया (Gaya) में बोधगया पुलिस (Bodhgaya Police) ने बाइक चोर गिरोह (Bike Thief Gang) का पर्दाफाश करते हुए 5 बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही चोरी की चार बाइक को भी जब्त किया है. वहीं, आरोपियों के पास से चोरी की 6 अन्य बाइक के नंबर प्लेट भी बरामद किए हैं. ये लोग बाइक को चोरी कर शराब (Liquor) के धंधे में इस्तेमाल करते थे. इसके अलावा गाड़ी के पार्ट्स को एक दूसरे की गाड़ी में बदलकर कम दामों में बेचने का काम भी करते थे.
ये भी पढ़ें-गया: ट्रक में छिपाकर ले जा रहे 107 पैकेट डोडा को पुलिस ने किया जब्त, चालक और खलासी फरार
दरअसल, बोधगया थाना इलाके के सोनू बिगहा गांव के पास बाइक चोरी की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस वहां पहुंची और एक चोर को दबोच लिया गया. इसके बाद उससे कड़ी पूछताछ की. आरोपी की निशानदेही पर एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ. इस मामले में शुक्रवार को बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी जानकारी दी.
''वजीरगंज थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गाड़ी चोरी कर ली गई थी. जिसके बाद शोर मचाने के बाद बाइक चोर बोधगया थाना क्षेत्र की ओर भागने लगा. जिसके बाद लोगों ने बोधगया थाने की पुलिस को सूचना दी. बोधगया थाने की पुलिस ने घेराबंदी कर बाइक चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ लिया. जिसकी निशानदेही पर 4 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. लोगों के पास से चोरी की चार बाइक जब्त की गई. जिनके पास से मास्टर की भी बरामद हुई है, इनकी गिरफ्तारी से शहर में आए दिन चोरी की घटनाओं में कमी आएगी.''- अजय कुमार, बोधगया डीएसपी
ये भी पढ़ें-गया: नक्सलियों के नाम पर डराने धमकाने वाला मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार
बता दें कि इस गिरोह को पकड़ने के लिए बोधगया एसडीपीओ अजय प्रसाद और बोधगया थानेदार इंस्पेक्टर रूपेश कुमार सिन्हा ने एसआई तार बाबू यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई थी. इस टीम में बोधगया थाना पैंथर जवान धर्मेन्द्र कुमार, दीपक रविदास और जितेन्द्र कुमार शामिल थे. टीम ने देर रात छापेमारी करके मनीष कुमार की निशानदेही पर छापामारी पर चोरी की चार बाइक, 15 हजार नगद के साथ गिरोह के सभी सदस्यों को पकड़ा था.